इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की शुरुआत हो चुकी है। IPL के पहले मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) और कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) की टीमों के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने वाली केकेआर की टीम ने चेन्नई सुपर किंग्स को 131 रनों पर रोक दिया है।
इस वजह से रन आउट हो गए रायडू
इस मुकाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) एक बड़ी गलती कर बैठे, जिसके चलते चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम मुकाबले में बैकफुट पर नजर आ रही है। हुआ कुछ यूं कि कप्तान रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की गलती से अंबाती रायडू को रन आउट होकर पवेलियन लौटना पड़ा। दरअसल यह घटना पारी के नौवें ओवर में देखने को मिली।
जब इस ओवर के दौरान रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने सुनील नरेन की एक गेंद को बैकफुट पर जाकर धीरे से पुश किया और दूसरे छोर पर खड़े अंबाती रायडू रन चुराने के लिए निकल पड़े। अंबाती रायडू अपना छोर छोड़कर काफी आगे निकल आए थे।
मगर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने रन लेने से मना कर दिया। इतने में कोलकाता नाइटराइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने मिड विकेट से गेंद को उठाकर सुनील नरेन की तरफ फेंकी। अंबाती रायडू दोबारा क्रीज के अंदर वापस नहीं आ सके और उन्हें रन आउट होकर पैवेलियन लौटना पड़ा।
देखें वीडियो
— Cricsphere (@Cricsphere) March 26, 2022
अंबाती रायडू के नाम दर्ज हुआ ये अनचाहा रिकॉर्ड
मुकाबले में रन आउट होकर लौटने वाले अंबाती रायुडू ने इस मैच के दौरान एक अनचाहा रिकॉर्ड कायम किया। आईपीएल में रायडू सबसे अधिक बार रन आउट होने के मामले में दूसरे नंबर काबिज हो गए हैं। ये पहला मौका था जब रविंद्र जडेजा आईपीएल किसी टीम कि अगुवाई कर रहें हैं। इससे पहले अंतिम बार।
उहोंने 2017 में वीनू माकड़ ट्रॉफी में सौराष्ट्र की अंडर-19 टीम की अगुवाई की थी। चेन्नई सुपरकिंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेले जा रहे इस मुकाबले में कोलकाता के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय किया था। जिसके बाद चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम ने महेंद्र सिंह धोनी के नाबाद 50 रनों के दम पर कोलकाता के सामने जीत के लिए 132 रनों का लक्ष्य रखा है।
टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा बार रन आउट होने वाले खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट
इंडियन प्रीमियर लीग के पहले मुकाबले में रन आउट होने के साथ ही अंबाती रायडू (Ambati raydu )ने अपने नाम पर एक अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज करा लिया है। उसे पहले आईपीएल में अब तक 16 बार शिखर धवन और गौतम गंभीर रन आउट हो चुके हैं। जबकि सुरेश रैना 15 बार और खुद अंबाती रायडू 15 बार रन आउट हो चुके हैं। दूसरी तरफ दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर एबी डी विलियर्स आईपीएल में अब तक कुल 14 बार रन आउट हो चुके हैं।