आरसीबी टीम में एबी डिविलियर्स की जगह कौन लेगा? इन 3 धाकड़ बल्लेबाजों की खुल सकती है किस्मत

दक्षिण अफ्रीका के विस्फोटक बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने 19 को नवंबर इंटरनेशनल क्रिकेट को पूरी तरह से अलविदा कह दिया है। क्रिकेट जगत में सुपरमैन के नाम से जाने जाते वाले एबी डी विलियर्स ने पिछले दिनों अचानक से अपने संन्यास लेने की खबर से क्रिकेट जगत को हैरत में डाल दिया।

मिस्टर 360-degree एबी डिविलियर्स के चाहने वाले यूं तो पूरे विश्व में हैं मगर भारत से उनका खास रिश्ता था। पिछले 13 सालों से आईपीएल खेल रहे एबी डी विलियर्स के आरसीबी के फैंस उन्हें अब मिस करेंगे। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु में लोकप्रिय खिलाड़ियों में विराट कोहली के बाद उनका दूसरा नंबर आता है। एबी डिविलियर्स ने 19 नवंबर को एक लंबी पोस्ट लिखकर अपने संन्यास का ऐलान करते हुए क्रिकेट फैंस को जानकारी दी।

एबी डिविलियर्स ने अपनी संन्यास के समय फ्रेंचाइजी क्रिकेट को भी अलविदा कह दिया है। ऐसे में कोहली पिछले 11 सालों से लगातार चैलेंजर बेंगलुरु के लिए खेल रहे थे। मगर इस बार के आईपीएल में वह नहीं दिखाई देंगे। ऐसे में हम यहां पर 3 ऐसे खिलाड़ियों के बारे में आपको बताने जा रहे हैं जो आरसीबी की तरफ से एबी डिविलियर्स की कमी को पूरा करने की क्षमता रखते हैं।

1- जोस बटलर

jos batlar 3

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज अपनी तूफानी बैटिंग के लिए जाने जाते हैं। इसके अलावा विकेटकीपर की भूमिका भी बखूबी निभाते हैं। इंग्लैंड के इस सलामी बल्लेबाज ने अब तक आईपीएल में कुल 65 मुकाबले खेले हैं। जिनमें उन्होंने 35.14 की एवरेज से 1968 रन बनाए हैं। इन पारियों के दौरान उनका स्ट्राइक रेट 150 के आसपास रहा है। इन मुकाबलों में उनके बल्ले से 11 अर्धशतक और एक शतक भी निकला है।

ये भी पढ़ें- धोनी से पूछा गया, क्या आप अगले साल IPL में खेलोगे? जानिए माही ने क्या दिया जवाब

इसके अलावा आईपीएल में उन्होंने अब तक 194 चौके और 90 छक्के भी जड़े हैं। इंडियन प्रीमियर लीग यानी कि आईपीएल में उनके सर्वाधिक स्कोर की बात करें तो उनका सर्वाधिक स्कोर 124 रन का है। बटलर टीम के लिए ओपनिंग कर करते हैं। आईपीएल में खेले 65 मुकाबलों में जोस बटलर 8 बार बिना आउट( नाबाद) हुए पवेलियन लौटे हैं। ऐसे में अगर इस बार की नीलामी में आरसीबी उन्हें खरीदती है तो वह टीम के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकते हैं।

2- मिशेल मार्श

mishel marsh ..1

संयुक्त अरब अमीरात और ओमान में खेले गए आईसीसी टी20 विश्व कप के फाइनल मुकाबले में मिशेल मार्श द्वारा 50 गेंदों में खेली गई 77 रनों की पारी को भला कौन भूल सकता है। इसी पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड को हराकर पहली बार आईसीसी T20 विश्व कप की ट्रॉफी जीती है। मिशेल मार्श ऑस्ट्रेलिया के लिए मिडिल ऑर्डर में बैटिंग करते हैं।

इस ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी अब तक का सफर जैसे गुजारना चाहिए था वैसा नहीं गुजरा मगर मौजूदा दौर में वह फॉर्म में है मिशेल मार्श अब तक आईपीएल में कुछ 21 मैच खेल चुके हैं। जिनमें 15 पारियों में 17.31 की औसत से 225 रन बनाए हैं। तथा 7.9 की इकोनॉमी रोहित के साथ 20 विकेट झटक चुके हैं। ऐसे में अगर आरसीबी की टीम मिशेल मार्श को अपने साथ जोड़ती है तो मिशेल मार्श एबी डिविलियर्स की कमी को कुछ हद तक पूरा कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें- T-20 के चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को मिले 12 करोड़, मगर आईपीएल में हारने वाली टीम से नही जा पाए आगे

3-चरित असलांका

charit srilanka 1

आईसीसी t20 विश्व चर्चा में आए श्रीलंकाई बल्लेबाज चरित असलांका दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर एबी डी विलियर्स की तरह की 360-degree के प्लेयर हैं। वह मैदान के चारों तरफ शाट खेल सकते हैं। श्रीलंका की टीम फिलहाल बुरे दौर से गुजर रही है।

इस बार के विश्व कप में श्रीलंका की टीम क्वालीफायर खेलकर मुख्य राउंड में पहुंची थी। मगर इस खिलाड़ी ने क्रिकेट जगत के कई पूर्व दिग्गजों को अपने शानदार खेल से आकर्षित किया है। अभी पिछले दिनों ही समाप्त हुए आईसीसी टी20 विश्व कप में चरित असलांका ने छह मुकाबले खेल कर 231 रन बनाए थे। इस दौरान उनका बैटिंग स्ट्राइक रेट 147. 3 और औसत 46. 2 का था।

विश्व कप के दौरान उन्होंने 80 रनों की सर्वाधिक पारी भी खेली थी। श्रीलंका के इस धाकड़ बल्लेबाज ने विश्व कप में कुल 23 चौके और 9 छक्के भी लगाए थे। अपने इस दमदार प्रदर्शन के दम पर साल 2022 की मेगा नीलामी में यह बल्लेबाज आरसीबी की नजर में रह सकता है। अगर वह चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम श्रीलंका के इस बल्लेबाज पर दांव खेलती है तो यह खिलाड़ी है आरसीबी की एबी डिविलियर्स की कमी महसूस नहीं होने देगा।

ये भी पढ़ें- 1436 किमी पैदल चलकर धोनी से मिलने पहुंचा जबरा फैन, पांवों में पड़े छाले, अब मिला यह बड़ा गिफ्ट