IPL 2022, RCB vs KKR : बेहद करीबी मुकाबले में मिली हार, श्रेयस के ये फैसले टीम पर पड़ गए भारी

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) छठे मुकाबले में आरसीबी की टीम ने कोलकाता नाइटराइडर्स (Kolkata knight Riders) को पटखनी देते हुए जीत का स्वाद चखा है। बुधवार को खेले गए इस मुकाबले में दोनों टीमों ने ही जीत हासिल करने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाया मगर आरसीबी की टीम ने आखिरकार जीत हासिल करने में कामयाबी पाई। आरसीबी के बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Kartik) ने लक्ष्य का पीछा करते हुए लास्ट ओवर की पहली गेंद पर सिक्स और दूसरी गेंद पर चौका जड़कर आरसीबी की टीम को नजदीकी मुकाबले में 3 विकेट से जीत दिलाई। इस मुकाबले को अपने नाम करने के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने भी भरसक प्रयास किया लेकिन कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के कुछ फैसले टीम के लिए गलत साबित हो गए।

इस खिलाड़ी से ओवर करवाना पड़ा श्रेयस को भारी

russel

आरसीबी और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेले गए इस मुकाबले ने केकेआर टीम के पास कुल 5 गेंदबाज थे। अगर ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) को जोड़ लिया जाए तो केकेआर के पास 6 गेंदबाज विकल्प के रूप तौर पर मुकाबले में थे, मगर 12 वे ओवर से लेकर 18 वें तक कप्तान के 1-2 गलत डिसीजन टीम पर भारी पड़ गए। इस मुकाबले में केकेआर के लिए सभी गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की सिर्फ एक गेंदबाज आंद्रे रसेल (Aandre rasel) को छोड़कर। इस कैरेबियाई गेंदबाज ने 2.2 ओवर गेंदबाजी करते हुए कुल 36 रन लुटाए। आंद्रे रसैल द्वारा दिए गए इन रनों की बदौलत आरसीबी की टीम इस मुकाबले को अपने नाम करने में सफल रही।

कप्तान का ये निर्णय भी गया टीम के खिलाफ

sreyash iyer kkr

केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर ने मुकाबले में महंगे साबित हुए आंद्रे रसेल के बाद को 19वां ओवर वेंकटेश अय्यर को फेंकने को दिया। इस ओवर में उन्होंने कुल 10 रन खर्च कर डाले। लेकिन अगर इस ऑलराउंडर खिलाड़ी से श्रेयस अय्यर बीच के ओवरों में गेंदबाजी कराते तो ये फैसला टीम के लिए फायदेमंद साबित हो सकता था।

गौरतलब है कि केकेआर के लिए पहले मुकाबले में तीन विकेट लेने वाले उमेश यादव ने इस मुकाबले में चार ओवर में 16 रन खर्च करते हुए 2 विकेट निकाले। जबकि कीवी खिलाड़ी टिम साउदी ने तीन खिलाड़ियों को पवेलियन की राह दिखाई।