इंडियन प्रीमियर लीग 2022 में पहली बार हिस्सा लेने वाली लखनऊ सुपरजाइंट्स(LSG) का सफर एलिमिनेटर में आरसीबी के हाथों हार कर थम गया है। इस मुकाबले आरसीबी के लिए लखनऊ सुपरजाइंट्स को 14 रनों से मात दी है।
पूरे सत्र में शानदार खेल दिखाने वाली लखनऊ की टीम एलिमिनेटर मुकाबले में अपने शानदार प्रदर्शन को बरकरार नहीं रख सकी और उसे टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा। ऐसे में अब लखनऊ की हार के बाद कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।
केएल राहुल ने खराब फील्डिंग को माना हार का जिम्मेदार
LSG के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में हार के कारणों का खुलासा करते हुए कहा, “मुझे लगता है कि यह बिल्कुल स्पष्ट है – जिन कारणों से हम जीत नहीं पाए। हमने खुद को मैदान में नीचा दिखाया। आसान कैच छोड़ने से कभी मदद नहीं मिलती।
अंतर जाहिर तौर पर पाटीदार के इस तरह की पारी खेलने का था। जब शीर्ष तीन में कोई व्यक्ति शतक बनाता है, तो अधिक बार टीम जीतती है। उन्होंने वास्तव में अच्छा क्षेत्ररक्षण किया और हम मैदान पर खराब थे।”
‘गलतियों से सीखेंगे हमारे खिलाड़ी’
केएल राहुल (KL Rahul) ने युवा खिलाड़ियों का बचाव करते हुए कहा, “हम बहुत सारी सकारात्मक चीजें वापस ले जा रहे हैं। यह एक नई फ्रेंचाइजी है। हमने बहुत सारी गलतियां की हैं, हर टीम ऐसा करती है। कोशिश करनी होगी और मजबूत होकर वापसी करनी होगी। यह एक युवा टीम है। वे अपनी गलतियों से सीखेंगे, घर वापस जाएंगे और बेहतर खिलाड़ी बनने की कोशिश करेंगे। मोहसिन ने सबको दिखाया कि वह कितने अच्छे हैं और उनके पास क्या हुनर है।”
गौरतलब है कि एलिमिनेटर मुकाबले में लखनऊ टीम का फील्डिंग स्तर काफी खराब रहा। इस मैच में आरसीबी फील्डरों ने शतकधारी रजत पाटीदार (Rajat Patidar) के 2 कैच जबकि दिनेश कार्तिक का एक कैच छोड़ा। जिसका खामियाजा लखनऊ को मुकाबला गवा कर चुकाना पड़ा।
इस हार के साथ लखनऊ की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई, जबकि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का दूसरे क्वालीफायर मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स से सामना होगा। इस मुकाबले में जीत हासिल करने वाली टीम को फाइनल का टिकट मिलेगा।