मंगलवार यानी कि 30 नवंबर को आईपीएल की सभी आठ पुरानी टीमों ने अपने रिटेन किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट सार्वजनिक कर दी है। सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने कीवी कप्तान केन विलियमसन, अब्दुल समद और उमरान मलिक को टीम में बरकरार रखने का निर्णय लिया है। सनराइजर्स हैदराबाद द्वारा विश्व क्रिकेट के सर्वाधिक सफलतम स्पिनर गेंदबाज राशिद खान को बाहर करने के बाद क्रिकेट जगत के कई दिग्गज हैरान हैं।
समय और हैदराबाद के इस फैसले पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी शान मुगम ने जानकारी देते हुए बताया कि आखिर किस लिए अफगानिस्तान के इस स्टार खिलाड़ी को टीम ने रिलीज कर दिया है।
ये भी पढ़ें- एबी डिविलियर्स ने इंटरनेशनल क्रिकेट को कहा अलविदा, आईपीएल में भी नहीं दिखाई देंगे
ऊंची कीमत मिलने की आशा में राशिद खान ने छोड़ा सनराइजर हैदराबाद का साथ
सनराइजर्स हैदराबाद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी शान मुगम ने स्टार स्पोर्ट्स चैनल को जानकारी देते हुए बताया कि राशिद खान को आखिरकार उनकी टीम ने क्यों रिलीज किया है। उन्होंने चैनल से बातचीत करते हुए कहा, ‘अगर कोई खिलाड़ी कीमत के कारण नीलामी में जाना चाहता है तो हम उसके फैसले का सम्मान करते हैं।
हम देखेंगें कि कि क्या नीलामी में सही कीमत चुकाकर उसे खरीद सकते हैं।’ आपको जानकारी के लिए बता दें कि दिसंबर माह के लास्ट सप्ताह में या फिर नए साल की शुरुआत में आईपीएल के लिए मेगा नीलामी होनी है। ऐसे में सनराइजर्स हैदराबाद को उम्मीद होगी कि वह एक बार फिर से बड़ी राशि चुका कर राशिद खान को अपने खेमे में शामिल कर ले।
इन तीन खिलाड़ियों को रिटेन किया है सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने
हैदराबाद सनराइजर्स की टीम ने न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन को 14 करोड रुपए की राशि चुकाकर टीम में बरकरार रखा है। जबकि सनराइजर्स हैदराबाद ने अब्दुल समद को चार करोड़ में रिटेन करने का फैसला किया है।
इन दोनों खिलाड़ियों के अलावा तेज गेंदबाज उमरान मलिक को टीम ने चार करोड़ रुपए की राशि देकर अपने साथ जोड़ने का फैसला किया है। आपको बता दें कि साल 2017 में अफगानिस्तान के स्पिनर गेंदबाज राशिद खान ने सनराइजर्स हैदराबाद के लिए अपना पहला डेब्यू मुकाबला खेला था।