पंजाब किग्स से क्यों अलग हुए केएल राहुल? कोच अनिल कुंबले ने खोला राज

आईपीएल साल 2022 के लिए सभी पुरानी आठ टीमों ने अपने रिटेन किए गए खिलाड़ियों के नाम 30 नवंबर की शाम को उजागर कर दिए हैं। पंजाब किंग्स ने भी अपने द्वारा रिटेन की किन खिलाड़ियों के नाम सबके सामने रखे हैं। पंजाब किंग सनी सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल के अलावा अर्शदीप सिंह को टीम में बरकरार रखा है।

इसके अलावा पंजाब किंग्स के कोच अनिल कुंबले ने जानकारी देते हुए कहा कि फ्रेंचाइजी केएल राहुल को अपने साथ बरकरार रखना चाहती थी। मगर उन्होंने खुद टीम का साथ छोड़ने का फैसला किया है। इसके बाद हम उनके फैसले का सम्मान करते हैं। यह उनका निजी मामला है।

ऐसे में केएल राहुल को आईपीएल साल 2022 के लिए अगले साल होने वाली मेगा नीलामी में शामिल होना पड़ सकता है। इसके अलावा कयास यह भी लगाए जा रहे हैं कि आईपीएल में शामिल हुई लखनऊ फ्रेंचाइजी कि उन्हें कप्तानी का जिम्मा भी मिल सकता है।

टीम का साथ छोड़ना केएल राहुल का है विशेषाधिकार : कोच अनिल कुंबले

kl rahul injuri

पंजाब किंग्स के मौजूदा कोच अनिल कुंबले ने स्पोर्ट चैनल स्टार स्पोर्ट से बातचीत के दौरान कहा, जाहिर है कि हम उन्हें(केएल राहुल) को रिटेन करना चाहते थे। इसी वजह से हमने 2 साल पहले उन्हें कप्तान चुना। लेकिन उन्होंने नीलामी में जाने का फैसला किया। हम इसका सम्मान करते हैं। हम उनके फैसले का सम्मान करते हैं। ये खिलाड़ी का विशेषाधिकार है।’

बतौर बल्लेबाज मचाया था धमाल

images 31

पंजाब किंग्स के साथ अब तक के सफर में राहुल ने बल्ले से जमकर कोहराम मचाया है। भारत के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने पंजाब किंग्स के लिए खेलते हुए पिछले 4 सत्रों में क्रमशः 659, 593, 670 और 626 रन बनाए। केएल राहुल साल 2020 ऑरेंज कैप विजेता भी रह चुके हैं।

कप्तान के तौर पर फीके साबित हुये हैं केएल राहुल

1 6

भारत के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने पंजाब किंग्स की कप्तानी करते हुए काफी खराब प्रदर्शन किया है। उनकी कप्तानी में पंजाब की टीम लीग चरण से आगे नहीं बढ़ पाई है। इसके अलावा पंजाब की टीम साल 2014 के पास से प्ले आप में भी नहीं जगह बना सकी है।

पंजाब किंग्स ने केएल राहुल को रिलीज करते हुए पंजाब के सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल को 12 करोड़ में टीम के साथ बरकरार रखा है। जबकि अर्शदीप सिंह को 4 करोड़ की राशि देकर रिटेन किया है।