इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) के वर्तमान सत्र में कोलकाता नाइट राइडर्स के बल्लेबाज रिंकू सिंह (Rinku Singh) चर्चा का विषय बने हुए हैं।
टूर्नामेंट में शनिवार को खेले गए गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के मुकाबले में रिंकू सिंह को भी मैदान में उतरने का मौका मिला और इस मुकाबले में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया।
एक मैच में लिए थे चार कैच और बनाए थे इतने रन
मैच में पहले रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने बेहतरीन क्षेत्ररक्षण करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए 4 कैच लपके। इन चार कैचों में से उन्होंने 3 कैच अंतिम ओवर में पकड़े। इसके बाद उन्होंने बल्लेबाजी में जौहर दिखाते हुए 35 रनों की टीम के लिए शानदार पारी खेली।
अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 4 चौके और एक शानदार छक्का भी लगाया। हालांकि, कोलकाता नाइट राइडर्स को इस मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था।
उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं रिंकू सिंह
Rinku Singh – The Hero Of The Match 🔥#KKRHaiTaiyaar #rinkusingh #IPL2022 pic.twitter.com/Hat57SfoEk
— Oh My Cricket (@OhMyCric) May 2, 2022
रिंकू सिंह (Rinku Singh) का जन्म 12 अक्टूबर 1997 को उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जनपद में हुआ था। इनके लिए क्रिकेट के क्षेत्र में कैरियर बनाना काफी कठिन था।
रिंकू कुल पांच भाई बहनों में नंबर तीन पर आते। और उनके पिता गैस सिलेंडर की डिलीवरी का काम करते थे। जिसके चलते उन्हें अपना क्रिकेट कैरियर संवारने के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
मिली थी झाड़ू मारने की नौकरी
हर तरफ से निराश होकर रिंकू सिंह (Rinku Singh) एक बार नौकरी करने का निर्णय लिया था। मगर अधिक पढ़े लिखे ना होने के कारणरिंकू सिंह (Rinku Singh) को झाड़ू लगाने की नौकरी मिल रही थी।
इसके बाद उन्होंने अपना पूरा ध्यान क्रिकेट पर लगाने की सोचा। दिल्ली में खेले गए टूर्नामेंट पर उन्होंने मैन ऑफ द सीरीज में मोटरसाइकिल जीती थी। और उस मोटरसाइकिल को उन्होंने अपने पिता को देने का फैसला किया था।
ऐसा रहा है रिंकू सिंह का फर्स्ट क्लास कैरियर
रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने उत्तर प्रदेश के लिए वर्ष 2014 में लिस्ट ए और T20 क्रिकेट में डेब्यू किया। रिंकू सिंह ने 2 साल बाद फर्स्ट क्लास क्रिकेट का मुकाबला पंजाब के खिलाफ खेला। उत्तर प्रदेश से ताल्लुक रखने वाले रिंकू सिंह अपने अब तक के क्रिकेट कैरियर में 30 फर्स्ट क्लास मुकाबले खेल कर 5 शतक और 16 अर्धशतक लगा चुके हैं। इस दौरान उनके बल्ले से कुल 2307 रन भी निकले हैं।
मेगा ऑक्शन में रिंकू सिंह को मिले थे 55 लाख
इंडियन प्रीमियर लीग 2017 के ऑक्शन से पहले रिंकू सिंह को किंग्स इलेवन पंजाब (पंजाब किंग्स) ने 10 लाख रुपए देकर अपने साथ जोड़ा था। उस दौरान उन्हें सिर्फ एक मैच खेलने का अवसर मिला था। इसके बाद रिंकू सिंह (Rinku Singh) साल 2018 के सत्र में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम में शामिल हुए। और अब उन्हें साल 2022 के मेगा ऑक्शन में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने 55 लाख रुपए देकर टीम से जोड़ा था।