इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) में शनिवार को मुंबई स्थित वानखेड़े स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स (DC) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच मुकाबला खेला गया। यह मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स के लिए ‘करो या मरो’ वाली स्थिति वाला था, हालांकि इस मुकाबले को दिल्ली कैपिटल्स की टीम अपने नाम नहीं कर सकी और प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई।
मुंबई इंडियंस के हाथों 5 विकेट की कड़ी शिकस्त मिलने के बाद टीम के कप्तान Rishabh Pant ने निराशा भरे लहजे में कहा,”मेरे लिए आज से हम मैच के अधिकांश समय टॉप पर रहे। लेकिन कुछ मौकों पर गलतियां करके हमने मैच को अपनी पकड़ से दूर जाने दिया। ये एक भूल हमने पूरे टूर्नामेंट के दौरान की। हम इस मुकाबले को जीतने के लायक नहीं थे।”
ऐसा करने में साबित हुए नाकाम
दिल्ली कैपिटल के कप्तान Rishabh Pant ने दबाव का सामना करने के सवाल पर जवाब देते हुए कहा,“मुझे लगता है कि यह दबाव का सामना करने की बात नहीं है, बात योजना और उसके सही तरीके से क्रियान्वयन की है। जो कि हम पूरे टूर्नामेंट के दौरान नहीं कर सके। ऐसे में हम अपनी गलतियों से सबक लेकर अगले सीजन में एक मजबूत टीम के रूप में वापसी करना चाहेंगे।”
कुछ रन पड़ गए कम
मुकाबले में पहले बैटिंग करते हुए दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ने 159 रन बचाने की के बारे में बात करते हुए कहा,” मुझे लगता है कि हमने 5 से 7 रन कम बनाए। टीम द्वारा बनाया गया इस को अधिकतम नहीं था। वास्तव में हमने अच्छी गेंदबाजी की मगर मुकाबले के दूसरे हाफ में ओस के चलते हम अपनी योजना पर खरे नहीं उतरे। हार को स्वीकार करना मुश्किल है मगर हम अपने चेहरे पर मुस्कान रखते हुए इस से सीखना चाहेंगे।”
टिम डेविड के खिलाफ रिव्यू नहीं लेने के पीछे की वजह का किया खुलासा
दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान Rishabh Pant ने मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज टिम डेविड के खिलाफ रिव्यू का उपयोग नहीं करने पर कहा,“मुझे लगा कि गेंद पर एड लगा है लेकिन 30 गज के दायरे में खड़े अन्य सभी खिलाड़ी मेरी बात से सहमत नहीं थे। मैं सब से पूछ रहा था कि क्या हमें रिव्यू लेना चाहिए लेकिन अंत में हमने ऐसा नहीं करने का फैसला किया।”
आपको बताते चलें कि अगर रोहित शर्मा डेविड के खिलाफ लेते तो वह शून्य पर पवेलियन लौट सकते थे। हालांकि उन्होंने (रोहित शर्मा ने) रिव्यू नहीं लिया और बल्लेबाज डेविड ने मुकाबले में 11 गेंदों पर 34 रनों की तूफानी पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई।