IPL 2022: मुंबई इंडियंस के कप्तान Rohit Sharma ने बताया, कौन होगा उनका ओपनिंग पार्टनर

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का सत्र बस एक-दो दिनों में शुरू होने वाला है। सीजन का पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच खेला जाना है।

जबकि इंडियन प्रीमियर लीग की सबसे सफल टीम मुंबई इंडियंस 27 मार्च को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबला खेलकर अपने अभियान की शुरुआत करेगी।

इंडियन प्रीमियर लीग के इस सीजन को लेकर मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए खुलासा किया है कि इस बार उनके साथ ओपनिंग बल्लेबाजी पर कौन सा खिलाड़ी क्रीज पर उतरने वाला है।

इस बल्लेबाज को अपना ओपनिंग जोड़ीदार बनाना चाहते हैं रोहित

ishan bating tr

कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कहा,“यकीनन वो इस सीजन में ओपनिंग करने वाले हैं और वो ईशान किशन के साथ जोड़ी बनाने को लेकर काफी इच्छुक हैं। हिटमैन ने बताया कि, ‘मैं बल्लेबाजी का आगाज करूंगा, रोहित ने आगे कहा,” अतीत में ऐसा करता रहा हूं, इसलिए मैं ईशान किशन के साथ ओपनिंग करने को लेकर काफी उत्साहित हूं।”

ईशान से हैं टीम को काफी उम्मीदें

ishan..1आपको बताते चलें कि मुंबई इंडियंस की फ्रेंचाइजी ने Ishan Kishan को 15.25 करोड़ रुपए में अपने साथ जोड़ा है। इस सत्र में मुंबई इंडियंस (MI) की फ्रेंचाइजी इस धाकड़ बल्लेबाज से काफी उम्मीदें लगाए हुए है। ईशान किशन साल 2018 से मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल खेल रहे हैं।

ईशान किशन अपनी धाकड़ बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। उनकी शानदार प्रदर्शन को देखते हुए मुंबई इंडियंस की टीम ने उन पर भारी भरकम रकम खर्च की है।

अब हर टीम को मिलेंगे 2-2 DRS

drs4 rohit

दूसरी तरफ मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए DRS को लेकर भी अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वे MCC द्वारा बनाए गए नए सुझावों का सपोर्ट कर रहे हैं।

ऐसे में हर इनिंग में प्रत्येक टीम को 2-2 DRS मिलेंगे। इस रूल को लेकर रोहित की प्रतिक्रिया भी हां में है। इसके अलावा उन्होंने मांकडिंग बात करते हुए कहा कि जो नियम इसे लेकर बनाए गए हैं वह भी काफी महत्वपूर्ण हैं।

रूल्स का करना चाहिए पालन

MANKDINGरोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने मांकडिंग को लेकर कहा,“मांकडिंग अब लीगल हो गया है, इसलिए बल्लेबाजों को अधिक ध्यान देने की आवश्यकता होगी, क्रीज से कब बाहर आना है और कब नहीं, तो यह बहुत सरल है, नियम आ गए हैं और हमें उनका पालन करने की आवश्यकता है।”

ये भी पढ़ें- IPL 2022: आईपीएल मैचों की टिकट खरीद पर आया बड़ा अपडेट, जानिए कब से शुरू होगी टिकटों की बिक्री