RR vs DC : आईपीएल 2022 के 58 वें मैच में राजस्थान रॉयल्स (RR) और दिल्ली कैपिटल्स( DC) के बीच खेले गए मुकाबले में दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का निर्णय लिया। इसके बाद राजस्थान रॉयल्स की टीम ने 20 ओवर में छह विकेट गंवाकर 160 रन स्कोर बोर्ड पर लगाए। मिले लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल 8 विकेट से मुकाबला अपने नाम कर लिया।
आपको बताते चलें कि दिल्ली कैपिटल्स ने अब तक इस सत्र में 12 मुकाबले खेल कर 6 में जीत हासिल करते हुए अंक तालिका में 5 स्थान पर है। राजस्थान रॉयल्स की टीम 12 मुकाबलों में सात जीत और पांच हार के साथ तीसरे स्थान पर है। दिल्ली की इस जीत ने उसकी प्ले आफ की उम्मीदों को जिंदा रखा है।
वार्नर और मिचेल मार्श ने DC को दिलाई जीत
राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स के डेविड वॉर्नर और मार्श के बीच 144 रनों की बेहतरीन पार्टनरशिप हुई। मार्श ने मुकाबले में 62 गेंदों का सामना करते हुए 7 छक्कों और 5 चौकों की बदौलत 89 रन बनाए। जबकि डेविड वॉर्नर ने नाबाद रहते हुए 52 रनों की बेहतरीन पारी खेली। आखिर में दिल्ली कैपिटल्स को कप्तान ऋषभ पंत और डेविड वॉर्नर ने जीत की दहलीज पर पहुंचाया।
आर अश्विन ने लगाया आईपीएल कैरियर का पहला अर्धशतक
दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत ने जहां सिर्फ 4 गेंदों पर 13 रन बनाए। वही,सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने 41 गेंदों का सामना करते हुए 52 रनों की शानदार पारी खेली। दूसरी तरफ राजस्थान रॉयल्स के लिए इस मुकाबले में यजुवेंद्र चहल और ट्रेंट बोल्ट को एक-एक सफलता हाथ लगी।
राजस्थान रॉयल्स के आर अश्विन ने इंडियन प्रीमियर लीग में अपने कैरियर का पहला अर्धशतक लगाया है। उन्होंने अर्धशतक पूरा करने के लिए सिर्फ 38 गेंदों का सामना करते हुए दो छक्कों और 4 चौकों की बदौलत 50 रन बनाए।
बल्लेबाजों ने किया निराश : Sanju Samson
दिल्ली कैपिटल्स के हाथों हार मिलने के बाद निराश नजर आते हुए पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान Sanju Samson
ने कहा,” बेहद निराशाजनक रात। हम कुछ रन कम और बीच में कुछ विकेट कम थे। जब हम बल्लेबाजी कर रहे थे तो विकेट दो गति से चल रहा था। हम 15-20 रन कम थे। दूसरी गेंदबाजी करते हुए हमने कुछ कैच छोड़े। वास्तव में निराश हूं, लेकिन हम अगले मैच में वापसी करना चाहेंगे।
मैंने कभी नहीं सोचा था कि यह (मार्श का एलबीडब्ल्यू) पैड पर हो सकता है, हमें लगा कि यह बल्ले से निकला है। हमें आईपीएल में कोई भी मैच हारने के बाद मजबूत वापसी करने की जरूरत है और मुझे उम्मीद है कि हम और मजबूत होकर वापसी करेंगे। हमने अतीत में ऐसा किया है। हेटमायर जल्द ही वापसी करेंगे।”