इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) का फाइनल मुकाबला 29 मई यानी कि रविवार को गुजरात के अहमदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रात 8:00 बजे से खेला गया। इस मुकाबले में पहले बैटिंग करते हुए राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की टीम अपेक्षा के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर सकी।
राजस्थान रॉयल्स की टीम निर्धारित 20 ओवर खेलकर 9 विकेट के नुकसान पर स्कोरबोर्ड पर 130 रन ही लगा सकी। हालांकि उसके पास अव्वल दर्जे के बल्लेबाज मौजूद थे लेकिन सब पूरी तरह फ्लॉप हुए, जिसके चलते राजस्थान रॉयल्स की टीम को इस मुकाबले में गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के हाथों बड़ी हार का सामना करना पड़ा है।
फाइनल जैसा महा मुकाबला हारने के बाद राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) हार की वजहों पर बात तो की लेकिन खुलकर नहीं बताया कि टीम किन वजहों से खिताब जीतने से मरहूम रह गई।
संजू सैमसन ने कहा -‘मुझे अपनी टीम पर है गर्व’, सीखने को है बहुत कुछ बाकी है”
राजस्थान रॉयल्स के कप्तान Sanju Samson ने गुजरात के हाथों फाइनल मुकाबला गंवाने के बाद कहा,”यह सीजन हमारे लिए वाकई खास रहा। हम अच्छी क्रिकेट खेलने और प्रशंसकों को कुछ खुशी के पल देने में सफल रहे हैं। सभी युवा, सीनियर एक टीम के रूप में अच्छा खेले, मुझे अपनी टीम पर गर्व है।
हमें विश्वास है कि गुणवत्ता वाले गेंदबाज आपको टूर्नामेंट जिताएंगे। इसलिए हमने उनमें निवेश किया। जोस के पूरे 20 ओवर खेलने के साथ, मेरी भूमिका थोड़ी अलग थी। यह मेरे लिए एक अच्छा सीजन था, अच्छा 30 और 40 और 20 रन बनाए, लेकिन सीखने के लिए बहुत कुछ है। गुजरात टाइटंस को बहुत-बहुत बधाई।”
राजस्थान रॉयल्स ने शुरुआत अच्छी की थी मगर…
आपको बताते चलें कि फाइनल मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स की टीम शुरुआत के 8 ओवरों में 59 रन बनाकर अच्छी स्थिति में थी और इस दौरान क्रीज पर जो स्वेटर और Sanju Samson थे, लेकिन कप्तान Sanju Samson ने नौवें ओवर की दूसरी गेंद पर करारा शाट लगाने का प्रयास किया और आउट होकर पवेलियन लौटे।
यहीं से राजस्थान रॉयल्स की टीम पर प्रेशर बढ़ना शुरू हुआ। जिसके चलते राजस्थान रॉयल्स की टीम मुकाबले में सिर्फ 130 रन ही स्कोर बोर्ड पर लगा पाई। जवाब में गुजरात टाइटंस की टीम ने 11 गेंदें शेष रहते ही 3 विकेट गंवाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया था।