IPL 2022 के बीच में राजस्थान राॅयल्स को लगा बड़ा झटका, टीम से अलग हुआ यह स्टार खिलाड़ी

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की टीम ने शनिवार को खेले गए मुकाबले में Punjab kings छह विकेट से मात दी है। ऐसे में अब तक राजस्थान रॉयल्स की टीम 11 मुकाबले खेल कर 7 में जीत हासिल कर चुकी है। दूसरी तरफ इस टीम ने प्लेऑफ की तरफ भी कदम बढ़ा दिया है, हालांकि इस बीच राजस्थान रॉयल्स की टीम को एक बड़ा झटका लगा है।

हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि टीम के दिग्गज बल्लेबाज सिमरन हेटमायर (Shimron Hetmyer) स्वदेश लौट गए हैं। इसके साथ ही उन्होंने बताया है कि वह जल्द ही टीम से जुड़ेंगे। और टीम के लिए शानदार प्रदर्शन भी करेंगे।

हेटमायर हाल ही में बने हैं पिता

simron ht

आपको बताते चलें कि वेस्टइंडीज के दिग्गज खिलाड़ी सिमरन हेटमायर (Shimron Hetmyer) को हाल ही में पिता बनने का सुख हासिल हुआ है। इस बारे में राजस्थान रॉयल्स की फ्रेंचाइजी ने एक पोस्ट भी साझा की है।

जिसमें उन्होंने लिखा,’ हम उनकी (हेटमायर) हर संभव मदद करेंगे। उनके और उनकी पत्नी निरवानी के साथ हमारी शुभकामनाएं हैं। हम उम्मीद करते हैं कि वह फिर से मुंबई लौटेंगे और और आईपीएल 2022 सीजन में अपने बाकी बचे मैच खेल सकेंगे। इस बार आप एक पिता के रूप में लौटेंगे। हम आपका इंतजार करेंगे।’

वर्तमान सत्र में किया है बेहतर प्रदर्शन

shimron2

सिमरन हेटमायर (Shimron Hetmyer) साल 2022 के आईपीएल में अब तक कुल 11 मैच खेल चुके हैं। जिनमें उनके बल्ले से कुल 291 रन निकले हैं। इस दौरान उनका बल्लेबाजी का औसत 72.75 का रहा है। इस खिलाड़ी ने पंजाब किंग्स के खिलाफ 16 गेंदों पर नाबाद 31 रनों की पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिलाई थी।

गौरतलब है कि शनिवार को खेले गए पिछले मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स की टीम ने छह विकेट से जीत हासिल की थी। पंजाब की टीम मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 189 रन स्कोर बोर्ड पर लगाने में सफल रही थी, लेकिन लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान रॉयल्स की टीम ने 2 गेंद शेष रहते ही 4 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली थी।मुकाबले में 68 रनों की शानदार पारी खेलने वाले यशस्वी जयसवाल को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था।

ये भी पढ़ें- विराट कोहली का बुरा दौर जारी, बिना खाता खोले लौटे पवेलियन; सीजन में तीसरी बार हुए गोल्डन डक आउट