इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) साल 2022 से पहले अचानक महेंद्र सिंह धोनी ने CSK की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था। ऐसे में चेन्नई सुपरकिंग्स की फ्रेंचाइजी ने ऑलराउंडर खिलाड़ी रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को टीम की कमान सौंप दी है।
धोनी द्वारा ऐसा करने के बाद तमाम क्रिकेट दिग्गजों ने अपने अपने अंदाज में रिएक्ट किया था मगर अब पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) की प्रतिक्रिया इस मामले को लेकर आई है।
मानसिक तौर पर थक चुके हैं धोनी!
रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से मशहूर शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने कहा कि इंडियन प्रीमियर लीग जैसे बड़े टूर्नामेंट से पहले धोनी ने जो कदम उठाया वो उन्हें समझ नहीं आया है।
शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने धोनी को लेकर बात करते हुए कहा कि अगर आप मेरी बात मानते हैं तो महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni ) आज भी सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हैं। मुझे व्यक्तिगत तौर पर ऐसा लगता है कि वह मानसिक तौर पर थक गए हैं। और अब CSK के लिए खुलकर खेलना चाहते हैं।
जडेजा को बताया शानदार खिलाड़ी
भारत के दिग्गज स्पिनर खिलाड़ी रविंद्र जडेजा को कप्तानी सौंपने पर शोएब अख्तर ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जडेजा एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं। और वह टीम को ऊंचाइयों तक ले जाने में कामयाब होंगे। मगर टीम के पूर्व कप्तान धोनी के पास एक ऐसा क्रिकेट माइंड है। जिस पर हर कोई भरोसा जताता है।
जडेजा की अगुवाई में CSK को पहले मैच में मिली हार
अगर बात करें इंडियन प्रीमियर लीग के पहले मुकाबले की तो इस मुकाबले में रविंद्र जडेजा चेन्नई सुपरकिंग्स की कप्तानी करते नजर आए थे, मगर उनकी टीम को कोलकाता नाइटराइडर्स के हाथों कड़ी शिकस्त झेलनी पड़ी थी।
मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम ने कोलकाता नाइटराइडर्स के सामने 132 रनों का लक्ष्य रखा था। जिसे हासिल करते हुए कोलकाता नाइटराइडर्स ने टूर्नामेंट के पहले मुकाबले को अपने नाम किया था।
कप्तान के तौर पर खेले हैं सबसे ज्यादा मैच
इस मुकाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी उस दौरान क्रीज पर बल्लेबाजी करने उतरे थे जब 61 रनों के स्कोर पर टीम के पांच खिलाड़ी पैवेलियन लौट चुके थे और टीम गहरे संकट में फंसी नजर आ रही थी।
महेंद्र सिंह धोनी ने 38 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 50 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी। हालांकि वह टीम को जीत नहीं दिला सके थे। इस खिलाड़ी के नाम इंडियन प्रीमियर लीग में सबसे अधिक मुकाबलों में टीम की अगुवाई करने का रिकॉर्ड दर्ज है। सबसे ज्यादा मुकाबलों में टीम की अगुवाई करने का रिकॉर्ड दर्ज है।
धोनी ने कप्तान के तौर पर कुल 204 मुकाबलों में टीम की कमान संभाली है। जिसमें से उन्होंने 121 मुकाबलों में टीम को जीत दिलाई है, जबकि 82 में टीम को हार का सामना करना पड़ा है।