इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) साल 2022 के इस सीजन की शुरुआत से पहले लखनऊ सुपरजाइंट्स (Lucknow Super Giants) की टीम को तगड़ा झटका लगा है। टीम का एक तेज गेंदबाज चोट के चलते पूरे सीजन से बाहर हो गया है। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज Mark Wood कोहनी की चोट के चलते पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं।
आपको बता दें कि इस खिलाड़ी से पहले गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के जैसन राय और कोलकाता नाइटराइडर्स (Kolkata knight Riders) के एलेक्स हेल्स (Alex Hales) भी चोट के कारण आईपीएल के इस सीजन से बाहर हो गए हैं।
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड (Mark Wood) विंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रहे थे इस दौरान उन्हें कोहनी की चोट लग गई। दूसरी तरफ उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर लखनऊ सुपरजाइंट्स की टीम ने किसी अन्य खिलाड़ी को अपने खेमे में नहीं लिया है।
इन दिग्गजों के बिना लखनऊ सुपरजाइंट्स की टीम करेगी अपने सफर की शुरुआत
आपको बताते चलें कि लखनऊ सुपरजाइंट्स (Lucknow Super Giants) की टीम ने मेगा ऑक्शन के जरिए इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड (Mark Wood) को 7.5 करोड़ की बड़ी राशि देकर खरीदा था। ऐसे में अब इस खिलाड़ी के चोटिल हो जाने से लखनऊ सुपरजाइंट्स की टीम परेशानियों का सामना कर रही होगी।
टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले ही यह टीम काफी मजबूत नजर आ रही थी मगर मार्क वुड (Mark Wood) के चोटिल होने के चलते इस टीम को करारा झटका लगा है।
लखनऊ सुपरजाइंट्स के खेमे में मार्कस स्टोइनिस (Marcus stoinis), दुष्मंथा चमीरा (Dushmantha chameera) और जेसन होल्डर Jason holder जैसे कुछ बड़े खिलाड़ी मौजूद हैं।मगर गौर करने वाली बात यह है कि मार्कस स्टोइनिस और जेसन होल्डर आईपीएल के शुरुआत के कुछ मुकाबलों में हिस्सा नहीं ले सकेंगे। इस दौरान उनकी राष्ट्रीय टीम में सीरीज खेल रही होंगी और ऐसे में एक खिलाड़ी उपलब्ध नहीं होंगे।
ये खिलाड़ी भी आईपीएल के शुरुआती दौर में नहीं होगा उपलब्ध
दूसरी तरफ दुशमंता चमीरा ने भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भाग नहीं लिया था मगर वहां अब चोट से उबर चुके हैं और आईपीएल खेलने के लिए पूरी तरह फिट हैं। जबकि लखनऊ सुपरजाइंट्स के खेमे में इविन लुईस, काईल मेयर्स और क्विंटन डी कॉक जैसे दिग्गज खिलाड़ी हैं।
इनमें से काईल मेयर्स वेस्टइंडीज की टीम में शामिल है ऐसे में वे आईपीएल की शुरुआत में लखनऊ सुपरजाइंट्स के लिए मुकाबले नहीं खेल पाएंगे।
सबसे कम खिलाड़ी खरीदे थे इस टीम ने
इंडियन प्रीमियर लीग में पहली दफा हिस्सा लेने वाली लखनऊ सुपरजाइंट्स (Lucknow Super Giants) की टीम के पास सबसे कम खिलाड़ी हैं क्योंकि उसने मेगा ऑक्शन के जरिए महज 21 खिलाड़ी की अपने खेमे में शामिल किए थे।
ऐसी कंडिशन में टीम के कुछ खिलाड़ियों के चोटिल और कुछ खिलाड़ियों के शुरुआती चरण में भाग नहीं लेने के कारण इस टीम के पास अब ज्यादा विकल्प नहीं बचते दिखाई दे रहे हैं और यदि टीम के कुछ खिलाड़ी चोटिल हो जाते हैं तो यह टीम कठिनाइयों में नजर आ सकती है।