IPL 2022: राजस्थान से मिली हार के बाद झलका KKR कप्तान श्रेयस अय्यर का दर्द, इस खिलाड़ी को बताया हार का जिम्मेदार

IPL 30th Match : इंडियन प्रीमियर लीग साल 2022 के 30 वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata knight Riders) और राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals ) की टीमें आमने-सामने थी।

सोमवार को मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेले गए इस मैच में राजस्थान रॉयल्स की टीम ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 7 रनों से पराजित किया है। मुकाबला गंवाने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने इस मुकाबले में हार मिलने के लिए केवल एक खिलाड़ी को ही जिम्मेदार माना है।

Shreyas Iyer ने माना इस खिलाड़ी को टीम की हार का ज़िम्मेदार

2 187
पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने कहा, ‘युजी (चहल) ने मैच का रुख बदल दिया। फिंच की बदौलत शुरुआत से ही हम अच्छी रन गति से रन बना रहे थे। हम इस लय को बरकरार नहीं रख पाए, लेकिन यह खेल का हिस्सा है। मैं अंत तक बल्लेबाजी करना चाहता था, लेकिन चहल ने सब बदल दिया।”

कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने कहा कि कोलकाता की टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए अच्छी शुरुआत की थी मगर वह अपनी लय को बरकरार नहीं रह सकी जिसके कारण उन्हें मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा।

टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए राजस्थान रॉयल्स की टीम ने केकेआर के सामने 218 रनों का लक्ष्य रखा था। इसके जवाब में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम 19 ओवर 4 गेंदों में 210 रन ही बना सकी थी।

हार के बाद केकेआर के कप्तान ने दिया सकारात्मक बयान

sreyash vs srh2

राजस्थान रॉयल्स के हाथों 7 रन की हार खेलने के बाद कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने कहा, ‘जोस बटलर ने धीमी शुरुआत की थी, लेकिन इसके बाद तेजी से रन बनाए और शानदार पारी खेली। हालात को देखें तो ओस नहीं थी और विकेट बल्लेबाजी के लिए शानदार था। यह मैदान हमारे लिए अच्छा नहीं रहा है, लेकिन हम सकारात्मक वापसी करना चाहेंगे।”

ये भी पढ़ें- RCB vs MI: विराट कोहली को OUT देने पर थर्ड अंपायर पर भड़के फैंस, सोशल मीडिया पर आयी ऐसी प्रतिक्रिया