IPL मेगा ऑक्शन में मिली कम कीमत, मगर किसी भी वक्त मैच का रूख बदल सकते हैं ये तीन प्लेयर

एक तरफ जहां आईपीएल में कई खिलाड़ी के ऊपर काफी ऊंचे दाम लागये गए। वहीं कुछ खिलाड़ी ऐसे भी दे जिनको उनके हिसाब से काफी कम राशि मे साइन किया गया लेकिन इन सबमें बहुत कौशल है जो इन्हें गेम चेंजर बनाता है। ये खिलाड़ी अकेले दम पर भी खेल को बदलने का दमखम रखते है। आज हम ऐसे ही तीन खिलाड़ियों की बात करेंगे।

एलेक्स हेल्स

images 67 3

कोलकाता नाईट राइडर्स द्वारा इस खिलाड़ी को दूसरे राउंड की नीलामी में साइन किया गया। इनके लिए KKR द्वारा 1.5 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया। 6 फुट 5 इंच लंबे इस इंग्लैंड के खिलाड़ी को इनकी बल्लेबाजी के लिए जाना जाता है।

एलेक्स हेल्स ने आज तक अपने देश के लिए 60 टी20ई खेले हैं जिसमें उन्होंने 136 की ऊपर की स्ट्राइक रेट से 1644 रन बनाए है। इनके आंकड़े देख कर आप समझ सकते हैं कि ये अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से मैच का रुख कभी भी बदल सकते है।

डेरेल मिशेल

images 65 5

न्यूज़ीलैंड के इस आल राउंडर को राजस्थान रॉयल्स ने केवल 75 लाख रुपये में साइन किया। मिशेल ने आज तक अपनी राष्ट्रीय टीम के लिए 25 टी20ई खेले है जिसमें 135 की स्ट्राइक रेट से 392 रन बनाए है। साथ ही 6 विकेट भी हासिल किये है।

पिछले साल उन्होंने 13 टी20ई में 140 की भी ऊपर की स्ट्राइक रेट से 289 रन बनाए। जो दर्शाते हैं कि वह हाल में फॉर्म में है। ऐसे में केवल 75 लाख रुपये में राजस्थान रॉयल्स ने एक गेम चेंजर को अपने टीम में रख अच्छा सौदा किया है।

आर वेन डेर डुसेन

images 66 4

साउथ अफ्रीका के इस खिलाड़ी ने अभी भारत के खिलाफ सीरीज़ में अच्छा प्रदर्शन कर सबका ध्यान खींचा था। इस खिलाड़ी को राजस्थान रॉयल्स द्वारा 1 करोड़ रुपये में साइन किया।

शुरुआत में वह अनसोल्ड रहें थे। पर आखिर पिंक जर्सी वाली फ्रेंचाइजी ने इनपर भरोसा जताया। वेन ने 34 टी20ई में 39 की औसत और 130 की स्ट्राइक रेट से 933 रन बनाए है। अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से किसी भी समय ये खिलाड़ी मैच के रुख को बदल सकता है।