साल 2022 की आईपीएल के लिए शंखनाद हो चुका है। पुरानी आठ टीमों और नई दो टीमों को मिलाकर सबने अपने साथ नीलामी से पहले जोड़े खिलाड़ियों के नाम का ऐलान कर दिया है। साल 2022 के लिए नीलामी 12 और 11 फरवरी को बेंगलुरु में होनी है। इस बार कुल 1214 क्रिकेटरों ने नीलामी में शामिल होने के लिए अपने नाम रजिस्टर कराए हैं। जिसमें 896 इंडियन प्लेयर हैं और 318 विदेशी हैं। ऐसे में इस बार स्पॉट फिक्सिंग के आरोपों से बरी होने वाले श्रीसंत भी आईपीएल में खेलते नजर आ सकते हैं।
जानिए श्रीसंत ने नीलामी के लिए कितना रखा है अपना बेस प्राइस
साल 2022 के आईपीएल में केरल एक्सप्रेस यानी कि श्रीसंत खेलती हुई दिखाई दे सकते हैं। हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि श्रीसंत साल 2022 की नीलामी के लिए अपना नाम रजिस्टर करा चुके हैं। हालांकि उन्होंने पिछली बार की नीलामी में भी अपना नाम दिया था मगर उनका नाम शॉट लिस्ट नहीं किया गया था।
पिछले वर्ष उनका आधार मूल्य 75 लाख रुपए था मगर इस बार उन्होंने अपना बेस प्राइस घटाकर 50 लाख कर दिया है। ऐसे में यदि उनका नाम शॉर्टलिस्ट किया जाता है तो उन्हें आईपीएल की कोई भी टीम अपने साथ जोड़ सकती है।
कौन-कौन सी टीम में श्रीसंत पर खेल सकती हैं दांव
केरल से ताल्लुक रखने वाले श्रीसंत के पास आईपीएल खेलने का ढेर सारा अनुभव है। इसके अलावा यह खिलाड़ी डोमेस्टिक क्रिकेट में भी केरल के लिए एक्टिव है। श्रीसंत साल 2021 में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में केरल की टीम में शामिल थे। यह खिलाड़ी डोमेस्टिक टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन कर सकता था मगर कोरोनावायरस के कारण कई टूर्नामेंट्स रद्द कर दिए गए थे।
केरल के इस खिलाड़ी को कई टीमें अपने साथ जोड़ सकती हैं। जिन्हें डेथ ओवरों में एक्सपीरियंस बॉलर्स की जरूरत। ऐसे में माना जा रहा है कि पंजाब किंग्स की टीम भी उन पर निगाह बनाए हुए हैं। इस टीम के बारे में कहा जाता है कि यह टीम डेथ ओवरों में खराब गेंदबाजी के कारण अधिकतर मैच हारती है। पंजाब किंग्स के साथ दो नई टीमें लखनऊ और अहमदाबाद भी इस खिलाड़ी को अपने खेमे में शामिल कर सकती हैं।
श्रीसंत के पास है 44 आईपीएल मैचों का अनुभव
भारत के तेज गेंदबाज श्रीसंत ने साल 2008 से 2013 तक आईपीएल खेला था। इस दाैरान वह राजस्थान राॅयल्स, पंजाब किंग्स और कोचि टस्कर्स केरला के लिए खेले। मगर सन 2013 के आईपीएल के दौरान श्रीसंत पर स्पॉट फिक्सिंग के आरोप लगे थे। जिसके कारण उनपर प्रतिबंध लगा दिया गया था।
साल 2013 के बाद से ये खिलाड़ी ना तो इंटरनेशनल क्रिकेट में दिखा है ना ही आईपीएल में। स्पॉट फिक्सिंग के आरोपों से बरी होने के बाद श्रीसंत एक बार फिर आईपीएल में जलवा बिखेरना चाहते। ऐसे में देखने वाली बात होगी कि श्रीसंत को आईपीएल की मेगा नीलामी में कौन सी टीम अपने खेमे में जोड़ती है।