SRH vs DC : दिल्ली और हैदराबाद के बीच आज होगा मुकाबला, यहां देखें दोनों टीम की संभावित प्लेइंग XI

SRH vs DC : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) का मौजूदा सत्र बड़े ही शानदार ढंग से आगे की तरफ बढ़ रहा है। इस टूर्नामेंट में अब तक कुल 4 मई तक 49 मुकाबले खेले जा चुके हैं। ऐसे में आज दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) और सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के बीच मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में टूर्नामेंट का 50 वां मुकाबला खेला जाएगा।

ब्रेबोर्न स्टेडियम में दिल्ली की टीम मौजूदा सत्र की पांचवीं जीत दर्ज करने पर फोकस करेगी। दूसरी तरफ सनराइजर्स हैदराबाद की टीम छठी जीत के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाएगी। ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की अगुवाई वाली दिल्ली कैपिटल की टीम अब तक टूर्नामेंट में कुल 9 मुकाबले खेलकर चार जीत और पांच हार के साथ 8 अंक लेकर प्वाइंट्स टेबल में नंबर 7 पर बनी हुई।

जबकि केन विलियमसन (Kane Williamson) की अगुवाई वाली सनराइजर्स हैदराबाद की टीम पांच जीत और चार हार के साथ 10 अंक लेकर पांचवें स्थान पर है।

दोनों टीमों (SRH vs DC) के बीच अब तक खेले गए मुकाबलों की स्थिति

rahul tripath srh

इंडियन प्रीमियर लीग में अब तक दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH vs DC) के बीच कुल 20 मैच खेले जा चुके हैं। जिनमें सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने दिल्ली को 11 बार शिकस्त दी है।

वही दिल्ली की टीम ने हैदराबाद को 9 बार हराया है। ऐसे में आज के मुकाबले में दिलचस्प होगा कि कौन सी टीम बाजी मारेगी।

मालूम हो कि इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अपना सर्वाधिक स्कोर 189 का बनाया था। दूसरी तरफ दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हैदराबाद की टीम ने सर्वाधिक219 का स्कोर बनाया था।

आज के मुकाबले में इन खिलाड़ियों पर रहेगा फोकस

DEVID WARNER1

इंडियन प्रीमियर लीग 2022 के मौजूदा सत्र में दोनों टीमों के कई खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन किया है। एक तरफ जहां दिल्ली कैपिटल्स में डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श और धुआंधार बल्लेबाज मौजूद है तो वही सनराइजर्स हैदराबाद की टीम में राहुल त्रिपाठी, अभिषेक शर्मा, निकोलस पूरन और एडन मार्क्रम जैसे बड़े खिलाड़ी हैं। जो जरूरत पड़ने पर अपने बल्ले के दम पर मैच का रुख पलट सकते हैं।

दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH vs DC) के बीच खेले जाने वाले मुकाबले की पिच रिपोर्ट पर करें गौर

srilanka stadium

मुंबई स्थित ब्रेबोर्न स्टेडियम में आज के दिन दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने जोर आजमाइश करती दिखाई देंगी। इस मैदान पर बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों को मदद मिलती दिखाई देगी। इस पिच पर पहले बैटिंग करने वाली टीम का औसत स्कोर की 164 रन है। दूसरी तरफ लक्ष्य का पीछा करते हुए टीमों ने 60% जीत हासिल की है।

आज के मुकाबले के लिए दोनों टीमों (SRH vs DC ) की संभावित प्लेइंग इलेवन देखे यहां पर

दिल्ली कैपिटल्स संभावित प्लेइंग XI

पृथ्वी शॉ, डेविड वॉर्नर, मिशेल मार्श, ऋषभ पंत (कप्तान एवं विकेटकीपर), ललित यादव, रोवमैन पॉवेल, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मुस्तफिजुर रहमान और चेतन सकारिया।

सनराइजर्स हैदराबाद संभावित प्लेइंग XI

अभिषेक शर्मा, केन विलियमसन (कप्तान), राहुल त्रिपाठी, एडन मार्क्रम, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), शशांक सिंह, वाशिंगटन सुंदर, मार्को जानसेन, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक और टी नटराजन।

ये भी पढ़ें- CSK vs RCB मैच में बने कुल 12 रिकाॅर्ड, विराट कोहली ने किया कमाल तो रवींद्र जडेजा ने रचा इतिहास