इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के सबसे सफल कप्तानों में शुमार किए जाने वाले महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने आईपीएल के इस सीजन से पहले चौकाने वाला निर्णय लेते हुए सबको हैरत में डाल दिया है। चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) को 4 बार अपनी कप्तानी में चैंपियन बनाने वाले महेंद्र सिंह धोनी ने अब टीम की कप्तानी छोड़ने का फैसला किया है।
महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी छोड़ने के बाद सीएसके टीम प्रबंधन ने ऑलराउंडर खिलाड़ी रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को अपनी टीम का नया कप्तान बनाया है। इस बारे में जानकारी ताजा करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सुरेश रैना (Suresh Raina) ने रवींद्र जडेजा को ट्विटर के जरिए बधाई दी है।
रविंद्र जडेजा को कप्तान बनाए जाने पर सुरेश रैना (Suresh Raina) ने दी शुभकामनाएं
Absolutely thrilled for my brother. I can’t think of anyone better to take over the reins of a franchise we both had grown up in. All the best @imjadeja . It’s an exciting phase and I’m sure you will live up to all the expectations and love #yellow #csk #WhistlePodu
— Suresh Raina🇮🇳 (@ImRaina) March 24, 2022
इस बार के आईपीएल में कमेंटेटर की भूमिका में नजर आने की तैयारी कर रहे सुरेश रैना (Suresh Raina) ने ट्विटर पर एक पोस्ट साझा करते हुए लिखा, “मैं अपने भाई के लिए काफी खुश हूं मैं उस टीम की कप्तानी के लिए इससे बेहतर विकल्प नहीं सोच सकता हूं जिसमें हम दोनों लोग साथ खेले हैं। आपको बहुत-बहुत शुभकामनाएं रविंद्र जडेजा। यह एक रोमांचक दौर है और मुझे यकीन है कि आप सभी उम्मीदों और प्यार पर खरे उतरेंगे।”
CSK ने रैना को नहीं था खरीदा
आपको बताते चलें कि चेन्नई सुपर किंग्स की टीम में सुरेश रैना (Suresh Raina) को महेंद्र सिंह धोनी का अगला उत्तराधिकारी माना जाता रहा था मगर इस बार के आईपीएल के लिए मेगा ऑक्शन से पहले सीएसके की टीम ने पहली पसंद के रूप में जडेजा को रिटेन करके अपने इरादे जता दिए थे।
दूसरी तरफ सुरेश रैना (Suresh Raina) को सीएसके नहीं इस बार मेगा ऑक्शन के जरिए नहीं खरीदा था। ऐसे मिले खिलाड़ी साल 2022 की आईपीएल में कमेंट्री करता नजर आएगा। बात करें अगर धोनी की कप्तानी की तो उन्होंने कुल 213 मैचों में चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी की है। इस दौरान धोनी की अनुपस्थिति में छह मैचों में सुरेश रैना को भी CSK की कप्तानी करने का मौका मिला है।
MS Dhoni के साथ कहा था इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा
गौरतलब है कि बाएं हाथ के पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना (Suresh Raina) ने महेंद्र सिंह धोनी के साथ साल 2020 में अगस्त माह की 15 तारीख को इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। हालांकि सुरेश रैना पिछले आईपीएल सीजन में CSK के लिए खेलते दिखाई दिए थे, मगर उनके प्रदर्शन में गिरावट आने के कारण CSK की टीम ने उन्हें इस बार ऑक्शन में नहीं खरीदा था।