IPL 2022: 4 खिलाड़ी रिटेन कर सकती हैं टीमें, अनकैप्ड खिलाड़ियों के रिटेंशन के लिए लिया गया ये फैसला

BCCI ने रिटेंशन को लेकर कुछ फैसले लिए है। नई फ्रेंचाइजी के शामिल होने के बाद रिटेंशन नियम की औपचारिक घोषणा की जाएगी। दो नई टीमों की बिक्री 25 अक्टूबर को दुबई में होने की उम्मीद है।

दो नई टीमें जोड़ी जायेंगी

images 2021 10 23T084947.186

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) 2022 में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के नए सत्र से पहले अधिकतम चार रिटेंशन की अनुमति दे सकता है। अगले सत्र में दो नई टीमों को जोड़ा जाना तय है। बीसीसीआई सभी दस टीमों को शुरुआत से एक मजबूत टीम बनाने का उचित मौका देने के लिए एक मेगा नीलामी आयोजित करेगा।

चार खिलाड़ी को कर सकते है रिटेन

images 2021 10 23T085057.713

मौजूदा आठ फ्रेंचाइजी को चार-चार खिलाड़ियों को रिटेन करने की अनुमति मिलने की उम्मीद है। टीमें अधिकतम तीन भारतीय या दो विदेशी खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती हैं। रिटेंशन की कुल संख्या चार से अधिक नहीं होगी।

यूएई में आईपीएल 2021 सीजन के समापन के बाद पिछले कुछ दिनों में बीसीसीआई और आईपीएल टीमों के प्रतिनिधियों के बीच हुई बैठक में रिटेंशन नियमों पर सहमति बनी।

कोई भी फ्रैंचाइज़ी जो चार खिलाड़ियों को रिटेन करने का विकल्प चुनती है, उसे अपने कुल पैसे का 35-40 प्रतिशत खर्च करना होगा, जो कि अगले साल के लिए प्रत्येक फ्रैंचाइज़ी के लिए 90 करोड़ रखा गया हैं।

अधिकतम दो अनकैप्ड खिलाड़ियों को रिटेन करने की अनुमति

अनकैप्ड खिलाड़ियों को रिटेन करने की संख्या तय की जा सकती है और माना जा रहा है कि एक टीम में दो से अधिक अनकैप्ड खिलाड़ियों को रिटेन नहीं किया जा सकेगा।

इनको रिटेन कर सकती है चेन्नई सुपरकिंग्स

images 2021 10 23T085351.900

अभी तक केवल चेन्नई सुपरकिंग्स में थोड़ी बहुत रिटेंशन को लेकर हलचल नज़र आ रही है। माना जा रहा है टीम धोनी, जडेजा व ऋतुराज को रिटेन करने की मंशा बना रही है। विदेशी खिलाड़ियों के मामले में टीम की नजरें ब्रावो और फाफ डु प्लेसी पर बनी हुई है।