IPL 2022: आईपीएल 2022 का पहला मैच किस टीम के बीच खेला जाएगा? दर्शकों की एंट्री पर बड़ा अपडेट

आईपीएल साल 2022 (IPL 2022) की शुरुआत 26 मार्च से होने जा रही है। उद्घाटन मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार 10 टीमों के इस टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच गत चैंपियन और उपविजेता के बीच खेला जाएगा।  ऐसे में पिछली बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स और उपविजेता कोलकाता नाइट राइडर्स पहले मुकाबले में एक दूसरे से भिड़ते हुए नजर आएगी।

आईपीएल 2021 के फाइनल मैच में महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने कोलकाता नाइटराइडर्स को 27 रनों से हराया था।

इन स्टेडियम में खेले जाएंगे मुकाबले

stadium bebroune

अब आईपीएल (IPL 2022) के इस सीजन में कुल 70 मुकाबले खेले जाएंगे। इसमें से 55 मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम, ब्रेबोर्न स्टेडियम और डी वाई पाटिल स्टेडियम में खेले जाएंगे। वहीं, 15 मैचों की मेजबानी पुणे को भी मिली है।

आईपीएल साल 2022 (IPL 2022) के लिए महाराष्ट्र सरकार ने तैयारियां भी शुरू कर दी। इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक बांद्रा के कुर्ला कांप्लेक्स और ठाणे के दादोजी कोंडदेव स्टेडियम को आईपीएल की टीमों की प्रैक्टिस के लिए रखा गया है।

आईपीएल (IPL 2022) की टीमों के लिए अलग रोड कारिडोर बनाएगी महाराष्ट्र की सरकार

मैच की जगह, ट्रेनिंग वाली जगह और होटल के बीच रास्ते की दूरी को ध्यान में रखते हुए महाराष्ट्र की सरकार ने बीसीसीआई को पूरा समर्थन देने का आश्वासन दिया है। ऐसे में महाराष्ट्र सरकार आईपीएल की सभी टीमों के लिए एक अलग रोड कॉरीडोर बनाने की बात कही है। महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन की गवर्निंग काउंसिल के चेयरमैन मिलिंद नार्वेकर ने जानकारी देते हुए बताया कि बोर्ड के साथ उनकी बैठक हुई है।

दर्शकों की स्टेडियम में एंट्री को लेकर महाराष्ट्र की सरकार करेगी अंतिम फैसला

bcci logo newमहाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन की गवर्निंग काउंसिल की बैठक में महाराष्ट्र के पर्यटन और पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे ने भी शिरकत की थी।

गवर्निंग काउंसिल के चेयरमैन ने बताया कि आईपीएल में दर्शकों की एंट्री पर महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे अंतिम फैसला लेंगे। ऐसे में कहा जा रहा है कि महाराष्ट्र की सरकार 25% दर्शकों को स्टेडियम में प्रवेश की अनुमति दे सकती है। तो राज्य सरकार टूर्नामेंट के लिए आरटी पीसीआर टेस्ट कराने और बायो बबल बनाने में सहायता करेगी।