इंसान की किस्मत कब पलट जाए इस बारे में किसी को कोई जानकारी नहीं होती है। जिंदगी के किसी भी मोड़ पर बदलाव देखने को मिल सकता है। कुछ ऐसा ही खेल जगत में भी समय-समय पर देखने को मिलता रहता है। कोई जमीन से आसमान पर पहुंच जाता है तो कोई आसमान से लुढ़ककर जमीन पर आ जाता है।
इंडियन प्रीमियर लीग एक ऐसा टूर्नामेंट है जहां पर सैकड़ों क्रिकेटरों की किस्मत चमकती है। कुछ ऐसा ही हुआ है एक क्रिकेटर के साथ किस्मत रातों-रात चमकती है। हुआ कुछ ऐसा की इंडियन प्रीमियर लीग 2022 के दूसरे क्वालीफायर मैच में पहुंचने वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए एक ऐसे खिलाड़ी ने शानदार प्रदर्शन किया है जिसकी पिछले कुछ दिनों से कोई सुध भी नहीं ले रहा था।
4s: 1️⃣2️⃣
6s: 7️⃣
S/r: 2️⃣0️⃣7️⃣.4️⃣0️⃣🔥An innings we’ll never forget. 🤩
Take a bow, Rajat! 🙌🏻#PlayBold #WeAreChallengers #IPL2022 #Mission2022 #RCB #ನಮ್ಮRCB #LSGvRCB #PlayOffs pic.twitter.com/5QG0ls3tdM— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) May 25, 2022
आपको बताते चलें कि बीते दिन 25 मई को कोलकाता के ईडन गार्डन मैदान में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और लखनऊ सुपरजाइंट्स की टीमें आमने-सामने थीं। इस मुकाबले को रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु की टीम ने 14 रनों से अपने नाम किया है। लखनऊ को हराने के साथ ही रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु की टीम ने क्वालीफायर टू के लिए क्वालीफाई कर लिया है ऐसे में अब उसका मुकाबला दूसरे क्वालीफायर में राजस्थान रॉयल्स से होना है।
मौजूदा सत्र में आरसीबी के लिए समय-समय पर कई खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन करते हैं। इसी कड़ी में बुधवार के मुकाबले में Rajat Patidar ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए नाबाद शतक जड़ा है।
मैच के स्टार रहें रजत पाटीदार ने अपनी पारी में कुल 112 रन बनाए और वो नाबाद रहे। रजत ने 54 बॉल में 12 चौके जड़े और 7 छक्के जमाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 207.40 का रहा। उन्होंने न सिर्फ तूफानी पारी खेलकर स्टेडियम में मौजूद दर्शकों का मनोरंजन किया बल्कि अपनी टीम को शानदार जीत भी दिलाई।
आईपीएल 2021 में आरसीबी के खेमे में थे शामिल
आपको बताते चलें रजत पाटीदार (Rajat Patidar) ने मौजूदा सत्र में बेंगलुरु के लिए कल के मुकाबले में तीसरी महत्वपूर्ण पारी खेली थी। लखनऊ के खिलाफ उन्होंने शानदार शतक लगाकर बेंगलुरु को जीत की दहलीज तक पहुंचाया।
पिछले सीजन में आरसीबी का हिस्सा रहने वाले Rajat Patidar को इस सीजन में मेगा ऑक्शन में किसी भी फ्रेंचाइजी ने भाव नहीं दिया था।
इस तरह साल 2022 के आईपीएल में जगह बनाने में रहे कामयाब
साल 2022 के आईपीएल में Rajat Patidar की किस्मत उस दौरान खुली जब आरसीबी के युवा बल्लेबाज लवनीत सिसोदिया पहले हफ्ते में ही चोटिल होकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे। ऐसी स्थिति में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की फ्रेंचाइजी ने अपने पुराने खिलाड़ी रजत पाटीदार की तरफ रुख किया।
बेंगलुरु की टीम ने इस खिलाड़ी को उनके आधार मूल्य यानी कि 20 लाख रुपए में खरीद लिया और इस सत्र में उन्होंने अब तक कुल 6 पारियां खेलकर 156 के स्ट्राइक रेट के साथ 275 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और एक भी निकला है।
ये भी पढ़ें- RCB vs LSG मैच में बने कुल 16 रिकाॅर्ड, 207 के स्ट्राइक रेट रजत पाटीदार ने जड़े 112 रन