आईपीएल (IPL 2022) का आगाज होने में कुछ ही दिन बचे हैं। अब तक यह टूर्नामेंट 8 दिनों में के बीच खेला जाता रहा है मगर इस बार के सत्र में दो और नई टीमें मैदान में नजर आने वाली हैं। ऐसे में पूरी उम्मीद है कि इस बार का आईपीएल रोमांचक होगा।
इस टूर्नामेंट में गेंदबाज के द्वारा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किए जाने पर उसे पर्पल कैप दी जाती है जबकि बल्लेबाज द्वारा बेहतरीन प्रदर्शन करने पर ऑरेंज कैप (Orange cap) प्रदान की जाती है। इस बार के टूर्नामेंट में भी सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी को ऑरेंज कैप (Orange cap) और सबसे अधिक विकेट लेने वाले खिलाड़ी को पर्पल कैप प्रदान की जाएगी।
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के इस सत्र में कुल 10 टीमों के बीच खिताब जीतने की होड़ होगी। तो वहीं कुछ ऐसे खिलाड़ी भी टूर्नामेंट में है जो ऑरेंज कैप पर कब्जा जमाने की होड़ में टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले ही दिख रहे हैं।
अगर पिछले आईपीएल सबसे की बात करें तो टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड (Rituraj Gaikwad) ने अपनी टीम यानी कि सीएसके के साथी खिलाड़ी FAF Du Plesis को मामूली अंतर से पीछे छोड़कर ऑरेंज का कैप जीती थी।
दूसरी तरफ इंडियन प्रीमियर लीग के साल 2021 के सत्र में सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) की टीम में शामिल ऑस्ट्रेलिया के कप्तान डेविड वॉर्नर (David Warner) का प्रदर्शन निराशाजनक रहा था। लेकिन या खिलाड़ी अब दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा होगा ऐसे में उम्मीद है कि डेविड वॉर्नर इस टूर्नामेंट में चौथी बार ऑरेंज कैप अपने नाम करने की जुगत में होंगे।
ऐसे में डालते हैं एक नजर उन पांच बड़े खिलाड़ियों पर जो साल 2022 के आईपीएल में ऑरेंज कैप (Orange cap) अपने नाम कर सकते हैं :
1-केएल राहुल (Lucknow Super Giants)
इंडियन प्रीमियर लीग साल 2022 के सीजन में नई टीम के कप्तान बनाए गए केएल राहुल (KL Rahul) एक बार फिर अपने बल्ले से शानदार प्रदर्शन करने की कोशिश में होंगे। पिछले सीजन में पंजाब किंग्स के लिए खेलने वाले केएल राहुल ने इस टूर्नामेंट के पिछले 4 सीजन में से तीन सीजन में 600 से ज्यादा का स्कोर किया था।
ऐसा करते हुए उन्होंने साल 2020 के आईपीएल की ऑरेंज कैप हासिल की थी। इस बार भी टूर्नामेंट में पहली बार खेलने जा रही लखनऊ सुपरजाइंट्स की अगुवाई करते नजर आने वाले हैं। अगर बात करें उनकी पिछले सत्र की प्रदर्शन की तो उन्होंने 13 इनिंग्स खेलकर 62.60 की एवरेज के 7 626 रन बनाए थे।
इस बार के आईपीएल टूर्नामेंट में केएल राहुल टीम की अगुवाई करने के साथ ही पारी की शुरुआत भी करेंगे ऐसे में उम्मीद है कि वे इस बार भी ऑरेंज कैप जीतने की रेस में शामिल होंगे।
2-ऋतुराज गायकवाड (Chennai Super Kings)
टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड (Rituraj Gaikwad) ने साल 2020 के आईपीएल सत्र के आखिर में शानदार प्रदर्शन करते हुए सबका ध्यान खींचा था। उस दरमियान उन्होंने बैक टू बैक 3 अर्धशतक जड़े थे। दूसरी तरफ उन्होंने पिछले सीजन में सीएसके के लिए सलामी बल्लेबाजी करते हुए 16 मुकाबले खेल कर 45.35 औसत के साथ 636 रन बनाकर ऑरेंज कैप (Orange cap) पर कब्जा जमाया था।
लेकिन अब की बार भी चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) की टीम को इस खिलाड़ी से बड़ी उम्मीदें होंगी। ऋतुराज गायकवाड पिछले कुछ समय से डोमेस्टिक क्रिकेट में भी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। ऐसे में उम्मीद होगी किया खिलाड़ी इस बार अपनी ऑरेंज कैप को बरकरार रखने की पूरी कोशिश करेगा।
3-डेविड वॉर्नर (Delhi Capitals)
इंडियन प्रीमियर लीग फटाफट अंदाज में खेला जाता है इस बात में कोई दो राय नहीं है। ये टूर्नामेंट फैंस को कम समय में अधिक मनोरंजन करने का भी मौका देता है। ऐसे में इस टूर्नामेंट में विस्फोटक बल्लेबाजी करने वाले खिलाड़ियों को हाथों हाथ लिया जाता है।
ऐसे अगर हम बात करें ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) की तो कोई ऐसा क्रिकेट फैंस नहीं होगा जो उनके नाम से परिचित ना हो। इस खिलाड़ी ने आईपीएल टूर्नामेंट के सत्र 2015,2017 और 2019 की ऑरेंज कैप अपने नाम की थी। पिछले आईपीएल सीजन में खराब फॉर्म के चलते सनराइजर्स की टीम ने इस खिलाड़ी को टूर्नामेंट के आखिरी चरण के मुकाबलों से बाहर करने का फैसला किया था।
मगर इस बार के आईपीएल में उन्हें दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने अपने साथ जोड़ा है। अगर उनके आईपीएल कैरियर की बात करें तो डेविड वॉर्नर ने अब तक 150 मैचों में 41.59 की औसत के साथ 5449 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 4 शतक और 50 अर्धशतक निकले हैं। ऐसे में उम्मीद है कि यह बल्लेबाज इस सत्र में भी शानदार बल्लेबाजी करते हुए ऑरेंज कैप (Orange cap) पर कब्जा जमाने की कोशिश में होगा।
4-श्रेयस अय्यर (Kolkata knight Riders)
पिछले सत्र में दिल्ली कैपिटल्स के खेमे में शामिल श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को मेगा ऑक्शन में खरीद कर कोलकाता नाइटराइडर्स (Kolkata knight Riders) की टीम ने अपना कप्तान बनाया है।
अगर इनके कैरियर की बात करें तो इस खिलाड़ी ने अब तक आईपीएल में 87 मुकाबले खेल कर 31.66 औसत के साथ 2375 रन बनाए हैं। इस खिलाड़ी ने साल 2020 के सत्र में कुल 519 रन बनाए थे।
श्रेयस अय्यर मौजूदा समय में शानदार फॉर्म में हैं श्रीलंका के खिलाफ हाल ही में संपन्न हुई T20 सीरीज में उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया था। ऐसे में उम्मीद है कि या खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन करके ऑरेंज कप जीतने वाले खिलाड़ियों की रेस में शामिल हो सकता है।
5- ईशान किशन (Mumbai Indians)
इंडियन प्रीमियर लीग की शुरुआत होने में गिने-चुने दिन ही शेष रह गए हैं। ऐसे में इस सत्र के लिए मुंबई इंडियंस की टीम ने खासतौर की प्लानिंग की है।
इस फ्रेंचाइजी ने एक बार फिर रोहित शर्मा पर भरोसा जताते हुए उन्हें कप्तान के तौर पर टीम में बरकरार रखा है जबकि ईशान (Ishan kishan) को भी साल 2022 के लिए टीम में जोड़ा है।इस युवा खिलाड़ी ने साल 2020 के आईपीएल सीजन में कुल 516 रन बनाए थे। ये युवा खिलाड़ी अधिकतर मौकों पर टीम के लिए शीर्षक्रम में बल्लेबाजी करते हुए नजर आता है और शुरुआत से ही विपक्षी टीम के गेंदबाजों पर प्रहार करने की क्षमता रखता है।
ऐसे में उम्मीद है कि मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की टीम इस खिलाड़ी को रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत करने का मौका दें।अगर उन्हें पारी की शुरुआत करने का मौका मिलता है तो निश्चित तौर पर या खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन करते हुए अबकी बार के टूर्नामेंट की ऑरेंज कैप (Orange cap) अपने नाम करने की कोशिश करेगा।