इंडियन प्रीमियर लीग(IPL) साल 2022 के सत्र का आगाज हो चुका है। इस सीजन का पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) और कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata knight Riders) के बीच खेला गया। जिसमें कोलकाता नाइट राइडर्स ने चेन्नई सुपरकिंग्स को 6 विकेट से मात दी।
टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज सुरेश रैना (Suresh Raina) ने इस मुकाबले से कमेंट्री की दुनिया में कदम रखा। वे इस सीजन के पहले मुकाबले कमेंट्री करते नजर आए और इस दौरान उन्होंने उन 4 टीमों के नाम भी गिनाए जो प्ले आफ में पहुंच सकती हैं।
ये टीमें बना सकती हैं प्लेऑफ में जगह
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के पूर्व बल्लेबाज सुरेश रैना (Suresh Raina) स्टार स्पोर्ट्स की कमेंट्री पैनल से कमेंट्री करते हुए कहा कि महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) हमेशा के लिए हमारे कप्तान रहेंगे। इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि आईपीएल के प्लेऑफ में कौन सी टीम में जगह बना सकती हैं।
प्लेऑफ में जगह बनाने वाली टीमों का नाम लेते हुए सुरेश रैना (Suresh Raina) ने कहा चेन्नई सुपरकिंग्स, दिल्ली कैपिटल्स, लखनऊ सुपरजाइंट्स और आरसीबी की टीमें प्लेऑफ में पहुंच सकती हैं।
कमेंट्री के दौरान Suresh Raina को आ गए पुराने दिन याद
आपको बता दें कि चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम एक बार फिर पीली जर्सी में मैदान पर दिखाई दी। ऐसे में मुकाबले के दौरान कमेंट्री कर रहे हैं सुरेश रैना (Suresh Raina) को उनके पुराने दिन याद आ गए और उन्होंने कहा कि मन कर रहा है कि अब भी पीली जर्सी पहनकर मैदान पर चला जाऊं।
सुरेश रैना (Suresh Raina) इंडियन प्रीमियर लीग में चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए काफी क्रिकेट खेल चुके हैं मगर इस बार के मेगा ऑक्शन में वे अनसोल्डरहे थे, जिसके बाद उन्हें कमेंट्री की फील्ड में हाथ आजमाना पड़ रहा है।
गौरतलब है कि सुरेश रैना (Suresh Raina) को साल 2022 के मेघा ऑप्शन में किसी भी फ्रेंचाइजी ने खरीदने में दिलचस्पी नहीं दिखाई थी इसके बाद सुरेश रैना के चाहने वालों ने कई बार सोशल मीडिया पर ट्रेंड चलाते हुए सुरेश रैना (Suresh Raina) को टीम में शामिल करने की बात कही थी मगर किसी भी टीम ने सुरेश रैना को अपने साथ नहीं जोड़ा था।
ऐसे में सुरेश रैना ने हिंदी कमेंट्री के क्षेत्र में कदम रखने का फैसला किया और अब वह आईपीएल के दौरान मुकाबलों में कमेंट्री करते नजर आएंगे।