वर्तमान में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) का 15 वां सीजन खेला जा रहा है। इस सत्र में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के लिए एक स्टार खिलाड़ी ने शानदार प्रदर्शन किया। इस खिलाड़ी ने बचपन में सेकेंडरी स्कूल में पढ़ाई की। इनकी माता ने इन्हें पढ़ाया लिखाया और इन्होंने उन्होंने अपनी सिंगल मदर से वादा किया था कि वे एक दिन जरूर उन्हें गरीबी से बाहर निकालेंगे।
आपको बता दें कोई मनगढ़ंत कहानी नहीं बल्कि इंडियन प्रीमियर लीग में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेल रहे स्टार रोवमैन पावेल (Rovman Powell) की जिंदगी की सच्चाई है। इस खिलाड़ी का जन्म वेस्टइंडीज के जमैका स्थित बेनिस्ट्र डिस्ट्रिक्ट आफ ओल्ड हर्बल में हुआ था। पावेल के परिवार में उनकी माता और उनकी छोटी बहन थी। उन्होंने बचपन में काफी संघर्षपूर्ण दिनों का सामना किया था। उन्हें आर्थिक तंगी से गुजरना पड़ा था।
2.80 करोड़ रुपयों में DC ने मेगा ऑक्शन में था खरीदा
वेस्टइंडीज के युवा खिलाड़ी Rovman Powell ने इस वर्ष अपना आईपीएल डेब्यू किया है। इस कैरेबियाई खिलाड़ी को Delhi capitals की टीम ने मेगा ऑक्शन में 2.80 करोड़ की बड़ी राशि देकर अपने साथ जोड़ा था। Rovman Powell अब तक के सफर में कुल 8 मुकाबले खेलकर 100 रन बना चुके हैं।
बीते गुरुवार को उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेलते हुए नाबाद 33 रनों की पारी खेलकर टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचाया था। इतना ही नहीं उन्होंने राजस्थान के खिलाफ खेले गए एक मुकाबले में 15 गेंदों पर 36 रन बनाए थे। मगर उस मुकाबले में दिल्ली की टीम को हार का सामना करना पड़ा था।
इयान बिशप ने सुनाई पावेल की स्टोरी
पूर्व कैरेबियाई दिग्गज इयान बिशप ने Rovman Powell को लेकर कई अन्य खुलासे भी किए हैं। उन्होंने पावेल के बचपन का किस्सा सुनाया। जिसमें पावेल ने अपनी मदद से वादा किया था कि वे एक दिन जरूर उन्हें गरीबी से निकालेंगे। बिशप ने कहा अगर किसी के पास 10 मिनट का समय है तो यूट्यूब पर जाकर Rovman Powell की कहानी देखिए।
वेस्टइंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज बिशप ने अपनी बातचीत में आगे कहा कि Rovman Powell के आईपीएल में किए गए प्रदर्शन से मैं और सभी लोग बहुत खुश हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि उसने बहुत नीचे से शुरुआत की है और जब वह सेकेंडरी स्कूल में पढ़ता था उस दौरान उसने अपनी मां से वादा किया था कि वह उन्हें एक दिन गरीबी से जरूर निकालेगा। ठीक ऐसा करने के लिए ही वो आगे कदम बढ़ा रहा है।
बिशप के अनुसार पावेल की बल्लेबाजी में आ रहा है निखार
इयान बिशप ने Rovman Powell की बल्लेबाजी को लेकर बातचीत करते हुए कहा,”वेस्टइंडीज में थी उसने आदिल रशीद और मोइन अली के खिलाफ शतक जमाया था। मैं उसी के बारे में सोचने की कोशिश कर रहा था।पिछली फरवरी को ही उसने भारतीय जमीन पर इंडिया के खिलाफ 43 की औसत से रन बनाए थे। और उसके खेल में लगातार सुधार भी देखने को मिल रहा है।”