IPL 2022 : मुंबई इंडियंस को मिली लगातार चौथी हार के तीन बड़े कारण, आखिरी सबसे अहम

पांच बार की आईपीएल चैंपियन टीम मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने अपने अभियान की बहुत ही खराब शुरुआत की है। Mumbai Indians टीम को अभी तक हुए चार में से चार मैचों में हार का सामना करना पड़ा।

आई जानते है कारण जिस वजह से मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ये हार मिली है

1. किरॉन पोलार्ड की जगह ट्रेंट बोल्ट या हार्दिक पांड्या को करना चाहिए था रिटेन

images 4 2

टीम द्वारा आउट ऑफ फॉर्म किरॉन पोलार्ड को रिटेन किया गया, जबकि टीम उनके बदले ट्रेंट बोल्ट या हार्दिक पांड्या के साथ जा सकती थी। हार्दिक को केवल 1 खराब सीजन के चलते रिलीज कर दिया गया। ये बात टीम के खिलाफ जा रही है।

एक तरफ जहां पोलार्ड बेरंग नज़र आ रहने है, वहीं हार्दिक अब गेंद और बल्ले दोनो से प्रदर्शन कर रहे है। वहीं बुमराह का साथ देते हुए कोई और गेंदबाज नजर नहीं आ रहा है। केरोन पोलार्ड 34 साल के भी हो चुके है तो लॉन्ग टर्म की दृष्टि से भी उनका रिटेंशन समझ से परे है।

2. जोफरा आर्चर की कमी

images 5 1

मेगा नीलामी के समय माना जा रहा था कि मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने सबसे बेहतरीन पेस अटैक चुना है, पर आर्चर टीम का हिस्सा 2023 से बनेंगे और उनकी गैर मोजूदगी में टीम की बॉलिंग अटैक आईपीएल की सबसे कमजोर बॉलिंग अटैक नज़र आ रही है।

ये वजह भी टीम के हार का कारण बन रहीं है। एक समय मुंबई इंडियंस के पास ट्रेंट बोल्ट, राहुल चाहर , एडम मिलने जैसे गेंदबाज मोजूद थे, जो उन्हें शुरुआत से लेकर मिडिल ओवर और उससे लेकर डेथ में विकेट दिलाते थे पर अब मुंबई के पास बुमराह के अलावा कोई भी ऐसा बड़ा नाम नहीं है।

3. हर मैच में केवल एक या दो बल्लेबाज का चलना

images 6 2

टीम की बल्लेबाजी यूनिट भी काफी कमजोर नज़र आती है। अभी तक हुए मैचों में टीम का कोई इक्का दुक्का ही बल्लेबाज चला है, उसका साथ किसी और बल्लेबाज ने नहीं दिया। जैसे किसी मैच में केवल ईशान किशन चलते है, किसी में केवल तिलक वर्मा तो किसी में केवल सूर्यकुमार, ऐसे में टीम को जरूरत हैं कि उनके और खिलाड़ी भी योगदान दे।

ये भी पढ़ें- RCB vs MI: विराट कोहली को OUT देने पर थर्ड अंपायर पर भड़के फैंस, सोशल मीडिया पर आयी ऐसी प्रतिक्रिया