IPL 2022: आईपीएल मैचों की टिकट खरीद पर आया बड़ा अपडेट, जानिए कब से शुरू होगी टिकटों की बिक्री

IPL 2022: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के इस सत्र की शुरुआत होने में गिने चुने दिन ही बचे हैं। टूर्नामेंट का उद्घाटन मुकाबला चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) और कोलकाता नाइटराइडर्स (Kolkata knight Riders) के बीच 26 मार्च को वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाना है।

टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले अब लीग चरण के मुकाबलों की टिकटों की बिक्री को लेकर एक बड़ी खबर निकल कर आई है। इस टूर्नामेंट की टिकटों की बिक्री आजमाने की 23 मार्च से शुरू हो रही है। आईपीएल के मुकाबले स्टेडियम में जाकर देखने के लिए दर्शकों को ऑनलाइन टिकट खरीदनी होंगी।

आज से बिकने शुरू हो जाएंगे मुकाबलों के टिकट (IPL 2022)

आईपीएल की टिकट की बिक्री से संबंधित एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए कहा कि टिकटों की बिक्री 1 मार्च से तकरीबन 2 सप्ताह पहले शुरू हो जाती है मगर इस बार कोरोनावायरस के कारण स्टेडियम में दर्शकों की क्षमता को लेकर बातचीत के कारण टिकटों की बिक्री में देरी हुई है।

बोर्ड के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इंसाइडस्पोर्ट के हवाले से कहा कि पुणे सहित अन्य वेन्यू खेले जाने वाले मुकाबलों के लिए टिकट आज यानी 23 मार्च से मिलने शुरू हो जाएंगे।

आईपीएल 2022 के लिए यहां से खरीदें टिकटें

IPL Schedule 2022

आपको बताते चलें कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड और महाराष्ट्र सरकार के बीच स्टेडियम में दर्शकों की इंट्री को लेकर बातचीत जारी है। इस संबंध में महाराष्ट्र गवर्नमेंट ने आई पी एल 2022 (IPL 2022) के सत्र के लिए अभी तक सिर्फ 25% दर्शकों को स्टेडियम में प्रवेश करने की परमिशन दी है।

दूसरी तरफ बोर्ड का मानना है कि कोरोनावायरस के केस कम होने के बाद दर्शकों की क्षमता बढ़ाकर 40 प्रतिशत करना चाहिए। आईपीएल देखने की चाह रखने वाले फैंस इस सत्र के लिए मुकाबलों के टिकटें 23 मार्च से ipl20और BookMy show पर विजिट करके ऑनलाइन खरीद सकते हैं।

गौरतलब है कि इस बार के आईपीएल (IPL 2022) में 8 की बजाय 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं ऐसे में दर्शकों को भरपूर मनोरंजन मिलने की उम्मीद है। कोरोनावायरस के कारण इस टूर्नामेंट को मुंबई में ही आयोजित करने का फैसला किया गया था। इस टूर्नामेंट की शुरुआत 26 मार्च से चेन्नई सुपरकिंग्स और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच खेले जाने वाले मुकाबले से होगी।

ये भी पढ़ें- IPL 2022: हार्दिक पांड्या YOYO टेस्ट में पास, लेकिन फेल हुए पृथ्वी शॉ; क्या अब खेल पाएंगे आईपीएल?