LSG vs GT: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में लखनऊ सुपरजाइंट्स (LSG) और गुजरात टाइटंस (GT) की टीमें में सोमवार को आमने-सामने होंगी। इस मैच से भारत की दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) काफी दिनों बाद मैदान पर वापसी करेंगे जबकि केएल राहुल (kl Rahul) लखनऊ सुपरजाइंट्स की अगुवाई करते नजर आएंगे। आईपीएल इतिहास की सबसे महंगी टीम LSG ने मेगा ऑक्शन के जरिए राहुल को खरीद कर अपना कप्तान बनाया था।
इस रोचक मुकाबले पर सभी क्रिकेट फैंस की निगाहें होंगी। ऐसा इसलिए क्योंकि हार्दिक पांड्या पहली बार आईपीएल में किसी टीम की कप्तानी करते दिखेंगे तो केएल राहुल लखनऊ सुपरजाइंट्स का नेतृत्व करते नजर आएंगे।
ऐसे में आइए जानते हैं इन दोनों टीमों के बीच आज खेले जाने वाले मुकाबले में कौन-कौन से खिलाड़ियों को मैदान में उतरने का मौका मिलेगा। और कौन से खिलाड़ी पहले मुकाबले से बाहर रहने वाले हैं।
LSG के लिए उपलब्ध नहीं होंगे यह खिलाड़ी
चोट के चलते इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज मार्क वुड (Mark wood) इस सत्र में लखनऊ सुपरजाइंट्स के लिए नहीं खेल सकेंगे। उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर फ्रेंचाइजी ने ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी एंड्रयू टाय को टीम से जोड़ा है। दूसरी तरफ काइल मेयर्स और वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर खिलाड़ी जेसन होल्डर टूर्नामेंट के पहले सप्ताह के बाद ही टीम के लिए उपलब्ध हो सकेंगे।
इसकी वजह भी साफ है क्योंकि यह दोनों इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट टीम में शामिल हैं। ऐसे में यह दोनों खिलाड़ी शुरुआत के दो मुकाबलों से नदारद रहेंगे। दूसरी तरफ पाकिस्तान टूर पर ऑस्ट्रेलिया की सीमित ओवरों की टीम में शामिल मार्कस स्टोइनिस तीसरे मुकाबले के लिए भी उपलब्ध नहीं हो पाएंगे।
GT के लिए ये खिलाड़ी नहीं खेलेंगे पहला मुकाबला
गुजरात टाइटंस की फ्रेंचाइजी ने आईपीएल के मेगा ऑक्शन में इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय (Jason Roy) को खरीदा था, मगर उन्होंने बायो बबल की थकान का हवाला देते हुए टूर्नामेंट से अपना नाम वापस लेने का फैसला किया था।
जिसके बाद फ्रेंचाइजी ने अफगानिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज रहमानुल्लह गुरबाज को टीम से जोड़ा था। दूसरी तरफ इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हिस्सा ले रहे विंडीज़ के तेज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ पहला मैच नहीं खेल सकेंगे।
गुजरात टाइटंस की संभावित प्लेइंग इलेवन :
हार्दिक पांड्या (कप्तान), शुभमन गिल, रहमानुल्लाह गुरबाज, अभिनव मनोहर, विजय शंकर, ऋद्धिमान साहा, राशिद खान, डेविड मिलर, आर साई किशोर, मोहम्मद शमी और लॉकी फर्ग्यूसन।
लखनऊ सुपर जाइंट्स की संभावित प्लेइंग इलेवन :
केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डिकॉक, मनीष पांडे, दीपक हुड्डा, मनन वोहरा, जेसन होल्डर, क्रुणाल पंड्या, शाहबाज नदीम, अंकित राजपूत, आवेश खान और रवि बिश्नोई।