CSK vs KKR: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 15 वें सीजन की शुरुआत होने में बस कुछ दिनों का ही फासला रह गया है। टूर्नामेंट का पहला मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) और कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) के बीच खेला जाना है।
इस बार के आईपीएल टूर्नामेंट में दर्शकों को भरपूर रोमांच मिलने की पूरी उम्मीद है क्योंकि इस बार के सत्र में दो नई टीमें मैदान पर उतर रही हैं। यह दोनों नई टीमें लखनऊ सुपरजाइंट्स (Lucknow Super Giants) और गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) हैं। इस बार के आईपीएल में 10 टीमों के बीच कुल 70 लीग मुकाबले खेले जाने हैं। यह सारे मुकाबले मुंबई और पुणे में ले जाने हैं।
25% दर्शकों को मिलेगी मुकाबला देखने की अनुमति
कोरोनावायरस के कारण पिछले दो सीजन से आईपीएल का आयोजन उस ढंग से नहीं किया जा रहा है जिसके लिए यह जाना जाता है मगर इस बार के सत्र के लिए महाराष्ट्र की गवर्नमेंट ने स्टेडियम में दर्शकों को अनुमति देने का फैसला किया है। ये अनुमति स्टेडियम में सिर्फ 25% दर्शकों के लिए ही मान्य होगी।
क्रिकबज की एक रिपोर्ट के मुताबिक,”जैसे-जैसे टूर्नामेंट आगे बढ़ता जाएगा। वैसे वैसे दर्शकों को अधिक संख्या में स्टेडियम में प्रवेश की अनुमति मिलेगी। कोरोनावायरस के मामलों में कमी दर्ज होने के बाद अधिक संख्या में स्वयं से स्टेडियम में जाकर मुकाबले देख सकेंगे। महाराष्ट्र की गवर्नमेंट के नियम के अनुसार तकरीबन 10 हज़ार मुकाबला देखने के लिए स्टेडियम में अनुमति पा सकेंगे।”
ऐसे में हम यहां पर आपको आईपीएल मुकाबलों से जुड़ी कुछ बातें बताने जा रहे हैं:
इंडियन प्रीमियर लीग 2022 का पहला मैच (CSK vs KKR) किन किन टीमों के बीच खेला जाना है?
आईपीएल 2022 का पहला मुकाबला चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) और कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR ) के बीच 26 मार्च को खेला जाएगा।
इंडियन प्रीमियर लीग के मुकाबले कहां पर देखने को मिलेंगे?
आईपीएल 2022 के मैच मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम, बनखेड़ी स्टेडियम और ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेले जाएंगे। इसके अलावा पुणे के MCA स्टेडियम भी मुकाबले आयोजित किए जाएंगे।
IPL फैंस को कहां पर देखने को मिलेगा मैचों का लाइव टेलीकास्ट?
इंडियन प्रीमियर लीग साल 2022 के सत्र का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देखने को मिलेगा।
आईपीएल 2022 के सभी मैचों के लाइव स्ट्रीमिंग किस प्लेटफार्म पर देख सकते हैं?
आईपीएल के फैंस साल 2022 के आईपीएल के सभी मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग हॉटस्टार (hotstar) पर विजिट करके देख सकते हैं।