CSK और KKR के बीच होगा IPL 2022 का पहला मुकाबला, जानिए कब-कहां और कैसे देखें मैच का लाइव प्रसारण

CSK vs KKR: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 15 वें सीजन की शुरुआत होने में बस कुछ दिनों का ही फासला रह गया है। टूर्नामेंट का पहला मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) और कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) के बीच खेला जाना है।

इस बार के आईपीएल टूर्नामेंट में दर्शकों को भरपूर रोमांच मिलने की पूरी उम्मीद है क्योंकि इस बार के सत्र में दो नई टीमें  मैदान पर उतर रही हैं। यह दोनों नई टीमें लखनऊ सुपरजाइंट्स (Lucknow Super Giants) और गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) हैं। इस बार के आईपीएल में 10 टीमों के बीच कुल 70 लीग मुकाबले खेले जाने हैं। यह सारे मुकाबले मुंबई और पुणे में ले जाने हैं।

25% दर्शकों को मिलेगी मुकाबला देखने की अनुमति

stadium bebrouneकोरोनावायरस के कारण पिछले दो सीजन से आईपीएल का आयोजन उस ढंग से नहीं किया जा रहा है जिसके लिए यह जाना जाता है मगर इस बार के सत्र के लिए महाराष्ट्र की गवर्नमेंट ने स्टेडियम में दर्शकों को अनुमति देने का फैसला किया है। ये अनुमति स्टेडियम में सिर्फ 25% दर्शकों के लिए ही मान्य होगी।

क्रिकबज की एक रिपोर्ट के मुताबिक,”जैसे-जैसे टूर्नामेंट आगे बढ़ता जाएगा। वैसे वैसे दर्शकों को अधिक संख्या में स्टेडियम में प्रवेश की अनुमति मिलेगी। कोरोनावायरस के मामलों में कमी दर्ज होने के बाद अधिक संख्या में स्वयं से स्टेडियम में जाकर मुकाबले देख सकेंगे। महाराष्ट्र की गवर्नमेंट के नियम के अनुसार तकरीबन 10 हज़ार मुकाबला देखने के लिए स्टेडियम में अनुमति पा सकेंगे।”

ऐसे में हम यहां पर आपको आईपीएल मुकाबलों से जुड़ी कुछ बातें बताने जा रहे हैं:

ipl team logo

इंडियन प्रीमियर लीग 2022 का पहला मैच (CSK vs KKR) किन किन टीमों के बीच खेला जाना है?

आईपीएल 2022 का पहला मुकाबला चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) और कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR ) के बीच 26 मार्च को खेला जाएगा।

इंडियन प्रीमियर लीग के मुकाबले कहां पर देखने को मिलेंगे?

आईपीएल 2022 के मैच मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम, बनखेड़ी स्टेडियम और ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेले जाएंगे। इसके अलावा पुणे के MCA स्टेडियम भी मुकाबले आयोजित किए जाएंगे।

IPL फैंस को कहां पर देखने को मिलेगा मैचों का लाइव टेलीकास्ट?

इंडियन प्रीमियर लीग साल 2022 के सत्र का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देखने को मिलेगा।

आईपीएल 2022 के सभी मैचों के लाइव स्ट्रीमिंग किस प्लेटफार्म पर देख सकते हैं?

आईपीएल के फैंस साल 2022 के आईपीएल के सभी मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग हॉटस्टार (hotstar) पर विजिट करके देख सकते हैं।

ये भी पढ़ें- पांचवी बार चेन्नई सुपरकिंग्स को जीतना है IPL का खिताब तो इन 5 बड़े खिलाड़ियों को उठानी होगी जिम्मेदारी