कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच शनिवार को खेले गए मुकाबले के साथ आईपीएल का आगाज हो चुका है। इस मुकाबले में भारत के तेज गेंदबाज उमेश यादव (Umesh Yadav) ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम को कम रनों के स्कोर पर रोकने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
तेज गेंदबाज ने मुकाबले की शुरुआत नो बॉल के साथ की मगर उन्होंने जल्द ही CSK के सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड (0) को पवेलियन भेजकर नो बॉल की भरपाई कर दी। उमेश यादव ने इस मुकाबले में चार ओवर गेंदबाजी करते हुए 2 विकेट निकाले।
उमेश ने CSK को दिए बड़े झटके
कोलकाता नाइट राइडर्स के तेज गेंदबाज उमेश यादव ने ऋतुराज गायकवाड (0) और डेवोन कन्वे (8) को सस्ते में आउट करके पवेलियन भेज दिया। चेन्नई सुपरकिंग्स के दोनों बल्लेबाज 28 रन के अंदर पवेलियन लौट गए थे। उमेश यादव ने 4 ओवर गेंदबाजी करते हुए 20 रन देकर 2 विकेट लिए।
‘प्लेयर ऑफ द’ मैच मिलने के बाद खुशी से फूले नहीं समय उमेश यादव
भारत के तेज गेंदबाज उमेश यादव ने तकरीबन 2 साल बाद प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड पाने के बाद खुशी जाते हुए कहा,” कभी-कभी आते हैं ऐसे दिन, मेरे लिए ऐसा दिन दो साल बाद आया है। इसमें काफी वक्त लगा क्योंकि काफी लंबे समय से सफेद गेंद से क्रिकेट भी नहीं खेली है। कप्तान और हेड कोच का पहले मैच से मुझपर भरोसा जताने के लिए शुक्रिया। मैं अपने प्रदर्शन से बेहद खुश हूं।”
लय पर कर रहें हैं फोकस
मुकाबले में 2 विकेट हासिल करने वाले उमेश यादव से मुकाबले के उनके शानदार प्रदर्शन करने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने जवाब देते हुए कहा,”मैं आजकल अपनी लय पर ही काम कर रहा हूं क्योंकि लगातार टेस्ट मैच खेलते खेलते यह पता चलता है कि गेंद कोई सी भी अगर लय है तो तेज गेंदबाज को उसका फायदा मिलेगा। लय हो तो केवल सही जगह पर गेंद डालनी पड़ती है।”
ऋतुराज गायकवाड के विकेट को बताया बेहद खास
आईपीएल के पहले मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करने वाली उमेश यादव से पूछा गया कि मुकाबले में उनका पसंदीदा विकेट किस खिलाड़ी का रहा तो उन्होंने जवाब देते हुए ऋतुराज गायकवाड का नाम लिया और कहा,”निश्चित तौर पर पहले ओवर में लिया विकेट मेरा पसंदीदा है क्योंकि तेज गेंदबाज के रूप में आप हमेशा चाहते हो कि आपको आउट स्विंग पर विकेट मिले।
वो भी पहले ओवर में, वो विकेट काफी अहम था क्योंकि पॉवरप्ले में विकेट लेना इम्पॉर्टेंट होता है, टी20 क्रिकेट जिस लिहाज से चल रहा है उसमें अगर आप शुरुआत में विकेट लेते हैं तो ही दबाव बना सकते हैं। मुझे टीम ने जो भूमिका दी थी मैंने वो अदा की।”