इंडियन प्रीमियर लीग IPL की शुरुआत 26 मार्च, शनिवार से हो रही है। दुनिया भर के क्रिकेट फैंस की निगाहें एक बार फिर इस लोकप्रिय लीग पर लग गई हैं। क्रिकेट का यह त्यौहार 2 महीने तक चलने वाला है। इस दौरान क्रिकेट फैंस टूर्नामेंट में कई रिकॉर्ड बनते और बिगड़ते देखेंगे। हर बार की तरह इस बार भी चौकों छक्कों की बारिश देखने को मिलेगी।
पूरे टूर्नामेंट के दौरान चौके छक्के लगाने के मामले में बल्लेबाज एक दूसरे से ऊपर नीचे होते रहेंगे। मगर इस टूर्नामेंट के इतिहास को खंगाला जाए तो सबसे अधिक चौके छक्के लगाने के मामले में कौन खिलाड़ी किस स्थान पर है इसकी जानकारी सामने आएगी। अगर बात करें आईपीएल के पिछले सीजन की तो इस सत्र में सबसे अधिक चौके लगाने के मामले में टीम इंडिया के दिग्गज ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) टॉप पर थे।
आईपीएल टूर्नामेंट में हर क्रिकेट फैंस की निगाहें बल्लेबाजों द्वारा लगाए गए चौकों छक्कों पर रहती है। मगर ज्यादातर चर्चा बल्लेबाजों द्वारा लगाए गए छक्कों की होती है और इस दरमियान 4 रन के लिए भेजी गई गेंद दर्शकों के जेहन में उतनी जगह नहीं बना पाती है जितना कोई बल्लेबाज छक्का मारकर फैंस का दिल जीत लेता है। इसी को देखते हुए हम आपको इंडियन प्रीमियर लीग में सबसे अधिक चौके लगाने वाले खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं।
चौके बरसाने के मामले में शिखर धवन (Shikhar Dhawan) हैं टॉप पर
साल 2008 में आईपीएल का पहला संस्करण खेला गया था। उस दौरान से ही शिखर धवन (Shikhar Dhawan) आईपीएल में लगातार खेलते देखे जाते रहे हैं और अब तक शिखर धवन कुल 192 मुकाबले इस टूर्नामेंट में खेल चुके हैं। इन मुकाबलों में 191 बार शिखर धवन को बल्लेबाजी करने का अवसर मिला है।
ऐसे में शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने अब तक आईपीएल के 14 संस्करण खेलकर कुल 654 चौके लगा चुके हैं। इस मामले में कोई भी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) के आसपास नहीं दिख रहा है। शिखर धवन (Shikhar Dhawan) आईपीएल में 654 लगाने के साथ 124 छक्के भी जड़ चुके हैं। ऐसे में अब तक इस टूर्नामेंट में उनके बल्ले से 5784 रन निकले हैं।
चौके लगाने वाली खिलाड़ियों की टॉप फाइव लिस्ट में यह खिलाड़ी हैं शामिल
बेशक, सबसे अधिक चौके लगाने के मामले में शिखर धवन टॉप पर हैं। लेकिन अगर शीर्ष-5 की बात करें तो भारतीय ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) के बाद इस मामले में आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) आते हैं। विराट कोहली अब तक आईपीएल में 199 इनिंग्स में बल्लेबाजी करते हुए 546 चौके लगा चुके हैं।
जबकि इस लिस्ट में नंबर 3 पर दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ी डेविड वॉर्नर मौजूद हैं। इस कंगारू खिलाड़ी ने अब तक आईपीएल में 150 पारियों में 525 चौके जड़े हैं। दतिया का नंबर 4 की बात करें तो यहां पर टीम इंडिया के पूर्व स्टार खिलाड़ी सुरेश रैना का नाम आता है। उनके बल्ले से आईपीएल करियर में कुल 506 चौके निकल चुके हैं।
हालांकि साल 2022 के आईपीएल के लिए इस खिलाड़ी को किसी भी टीम ने नहीं खरीदा है ऐसे में ये खिलाड़ी अब आईपीएल में कमेंट्री करते नजर आएगा।
अंत में अगर बात करें नंबर पांच की तो इस नंबर पर मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा का कब्जा है। रोहित शर्मा नंबर पांच पर 491 चौकों के साथ कोलकाता नाइट राइडर्स के पूर्व कप्तान गौतम गंभीर के साथ बने हुए हैं।