साल 2022 के आईपीएल के लिए मेगा ऑक्शन होने में कुछ ही दिन शेष है। साल 2022 के आईपीएल के लिए मेगा ऑक्शन में इस बार कई धुरंधर खिलाड़ी भी खड़े नजर आएंगे। क्योंकि सभी पुरानी आठ टीमों ने कुल 27 खिलाड़ियों को ही रिटेन किया था। जबकि बीसीसीआई द्वारा प्रत्येक टीम को अधिकतम 4 खिलाड़ी रिटेन करने की अनुमति मिली थी।
इसी क्रम में मुंबई इंडियंस ने अन्य खिलाड़ियों को रिटेन करते हुए हार्दिक पांड्या को रिलीज करने का फैसला किया था। जिसके बाद हार्दिक पांड्या के फैंस हैरान नजर आए थे। मगर उन्हें क्यों नहीं रिटेन किया गया था। इस बात का खुलासा अब हो चुका है।
फिटनेस है वजह
मुंबई इंडियंस के थिंक टैंक में शामिल जहीर खान ने एक इंटरव्यू में इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि मुंबई इंडियंस ने हार्दिक पांड्या को टीम में बरकरार नहीं रखा है।
जहीर खान के अनुसार हार्दिक पांड्या अभी अपनी फिटनेस पर ध्यान दे रहे हैं। इसीलिए रिटेंशन का फैसला बहुत आसानी से नहीं किया जाता है। खिलाड़ियों के रिटेंशन के लिए काफी कुछ देखना पड़ता है।
ये भी पढ़ें- कौन होगा आईपीएल 2022 में अहमदाबाद टीम का कप्तान? ये 3 खिलाड़ी है सबसे प्रबल दावेदार
स्टार खिलाड़ियों को रिलीज करना होता है मुश्किल भरा काम
इसके अलावा भारत के इस पूर्व तेज गेंदबाज ने कहा कि रिटेंशन को लेकर जो भी बातचीत होती है वह काफी लंबी प्रक्रिया का हिस्सा है। ऐसे में किसी भी स्टार खिलाड़ी को टीम से रिलीज करना और उसे ऑक्शन में भेजना टीम प्रबंधन के लिए आसान नहीं होता है।
गौरतलब है कि मुकेश अंबानी की मालिकाना हक वाली मुंबई इंडियंस ने जिन चार खिलाड़ियों को अपने साथ बरकरार रखने का फैसला किया। उसमें भारत के वनडे कप्तान रोहित शर्मा (16 करोड़), तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (12 करोड़), सूर्यकुमार यादव (8 करोड़), कायरन पोलार्ड (6 करोड़) शामिल हैं। दूसरी तरफ मुंबई इंडियंस में हार्दिक पांड्या, ईशान किशन और कुणाल पांड्या जैसे स्टार खिलाड़ियों को रिलीज करने का फैसला किया था।