2022 में मेगा ऑक्शन होना है। पर इस आईपीएल मे कुछ खिलाड़ी भी होंगे जिनको फैंस आखिरी बार खेलते हुए देख सकते हैं।
ऐसे तीन खिलाड़ी जिनका होगा आखिरी आईपीएल –
हरभजन सिंह
भारत के अनुभवी स्पिनर और 2011 के विश्व कप विजेता टीम के खिलाड़ी हरभजन सिंह को आईपीएल 2021 सीजन में KKR द्वारा खरीदा गया था। शायद ये आखिरी बार था जब भज्जी आईपीएल खेलते नजर आए थे। भज्जी की उम्र 41 साल के हो चुकी है और उनपर 2022 में शायद ही कोई इन्वेस्ट करे।
उम्र के साथ साथ , गेंदबाजी में उनकी धार भी कम हो गई है। ये बात इस आईपीएल मेगा नीलामी में उनके खिलाफ जा सकती है। आईपीएल 2021 में हरभजन ने केकेआर की तरफ से 3 मैच खेले थे। इन मैचों में उन्होंने 7 ओवर फेंके और 63 रन दिए जबकि एक भी विकेट नहीं लिया जिसके बाद उन्हें बेंच पर बिठा दिया था।
आईपीएल में आज तक भज्जी ने 163 मैच खेले है और इस दौरान उन्होंने 150 विकेट चटकाए हैं। अगर इस आईपीएल में उनका चयन कर भी लिया जाता है फिर भी वो शायद आखिरी ही बार आईपीएल खेलते दिखेंगे।
दिनेश कार्तिक
दिनेश कार्तिक कभी भारतीय टीम का अहम हिस्सा हुआ करते थे साथ ही अपनी आईपीएल टीम KKR के कप्तान भी। पर पिछले काफी समय से वह अच्छे फॉर्म में नजर नहीं आ रहे है। ये ही कारण रहा कि इतना अहम हिस्सा होने के बावजूद KKR ने उन्हें रिटेन नहीं किया।
दिनेश कार्तिक ने 2021 आईपीएल में 17 मैच खेले जिसमे वह केवल 223 रन बना पाए। 2020 में उन्होंने बल्लेबाजी में ध्यान देने के लिए कप्तानी भी छोड़ दी थी। फिर भी वह बल्ले से कुछ खास नहीं कर पाए।कार्तिक की उम्र अब 36 साल हो चुकी हैं। वह कुछ खास अच्छा भी नहीं खेल रहे है। ऐसे में निवेशक उनसे दूरी बना सकते है।
इस उम्र के कई क्रिकेटर अभी तक रेटियर्मेंट ले चुके है। शायद 2021 में दिनेश कार्तिक आखिरी बार आईपीएल खेलते हुए देखने को मिले थे। आईपीएल 2022 में उनको खरीदने के बावजूद शायद ही कोई टीम उन्हें प्लेइंग 11 में रखे। जरूर तौर पर ये उनका आखिरी आईपीएल होगा।
सुरेश रैना
मिस्टर IPL के नाम से मशहूर सुरेश रैना लंबे समय तक आईपीएल के टॉप रन स्कोरर रहे। लेकिन 2019 के बाद से वह फॉर्म में नजऱ नहीं आ रहे है। आईपीएल 2021 में रैना ने 11 मैचों में केवल 160 रन बनाए। यहीं कारण था कि टीम द्वारा उन्हें रिटेन नहीं किया गया। रैना की फॉर्म खराब होती गई।
मेगा ऑक्शन में सुरेश रैना को फिर से चेन्नई शायद बहुत कम दाम में खरीद भी ले पर शायद ही उन्हें खेलने के मौके मिले। आईपीएल 2022में शायद वह आखिरी बार बल्लेबाजी करते नजर आए।