IPL 2022: प्रसिद्ध कृष्णा पर होगी मेगा ऑक्शन में पैसों की बरसात? ये 3 टीमें लगा सकती है दांव

टीम इंडिया के उभरते सितारे प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) आईपीएल के बीते सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलते दिखाई दिए थे। साल 2022 के लिए होने वाली मेगा नीलामी में उन्हें खरीदने के लिए इस बार कई टीमें होड़ में शामिल होंगी।

माना यह भी जा रहा है कि उनकी पुरानी टीम केकेआर भी उन पर बड़ा दांव खेल सकती है। कोलकाता नाइट राइडर्स ने साल 2022 के आईपीएल के लिए सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, वरुण चक्रवर्ती और वेंकटेश अयर को टीम में बरकरार रखा है।

इसके अतिरिक्त पंजाब किंग्स भी भारत के इस युवा तेज गेंदबाज को अपने खेमे में करने की कोशिश में रहेगी। दूसरी तरफ राजस्थान रॉयल्स की टीम भी प्रसिद्ध को मुंहमांगी रकम देकर अपनी टीम के साथ जोड़ सकती हैं।

प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) के घातक प्रदर्शन को देखते हुए नीलामी में खरीदने के लिए मच सकती है होड़

prasidh1पिछले सीजन में केकेआर के लिए आईपीएल खेलने वाले युवा तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) मौजूदा समय में बेहतरीन फॉर्म में हैं और वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जा रही वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं।

उन्होंने तीन वनडे मैचों की सीरीज में अब तक 2 वनडे खेल कर कुल 6 विकेट लिए हैं। वनडे सीरीज के दूसरे मैच में उन्होंने महज 12 रन देकर 4 विकेट चटकाते हुए कातिलाना गेंदबाजी की। उनके इस शानदार प्रदर्शन को देखते हुए अब माना जा सकता है कि प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) पर आईपीएल के अगले सीजन के लिए होने वाले मेगा ऑक्शन में पैसों की बरसात हो सकती है।

चुने गए प्लेयर ऑफ द मैच

1 81

प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) ने अहमदाबाद में वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में धमाकेदार प्रदर्शन किया। उनके शानदार प्रदर्शन की बदौलत भारत ने अपने 237 रनों के स्कोर का बेहद ही शानदार ढंग से बचाव किया।

238 रनों का लक्ष्य का पीछा करते हुए विंडीज की टीम दूसरे वनडे मैच में 193 रनों पर ढेर हो गई थी। उनके शानदार प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार भी दिया गया था। प्रसिद्ध कृष्णा ने सीरीज के पहले वनडे मैच में 29 रन खर्च करते हुए 2 विकेट हासिल किए थे।

अभी तक नहीं मिला है टी-20 और टेस्ट खेलने का मौका

prasidh5भारत के युवा तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने अपने आईपीएल करियर में अब तक कुल 34 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 30 विकेट अपने नाम किए हैं। लेकिन वे टीम इंडिया के लिए अब तक टी20 और टेस्ट नहीं खेल सके हैं। उन्होंने टीम के लिए 6 वनडे इंटरनेशनल मुकाबला खेल कर 15 विकेट चटकाए हैं।

जानिए क्या कहा है मैन ऑफ द मैच बनने के बाद प्रसिद्ध कृष्णा ने

वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज के दूसरे वनडे मैच में प्लेयर ऑफ द मैच बनने वाले प्रसिद्ध कृष्णा ने कहा,”लंबे समय से ऐसे प्रदर्शन की उम्मीद कर रहा था लेकिन खुश हूं कि आज ऐसा हुआ और हमने मैच जीता मैं सिर्फ सही क्षेत्र में गेंदबाजी करने की कोशिश कर रहा था।”

अच्छी लेंथ से करना चाहता था गेंदबाजी

उन्होंने आगे कहा,”जब मैं बल्लेबाजी के लिए गया तो भी गेंद सीम से हरकत कर रही थी, इसलिए मैं जानता था कि इसमें मेरे लिए कुछ है। मैं कसी और सरल गेंदबाजी करना चाहता था कि गेंद अपना काम करे। जहां तक संभव हो निरंतर रहना चाहता था। अच्छी लेंथ से गेंदबाजी करना चाहता था।”