IPL 2022: लगातार 5 हार के बाद क्या अब भी प्लेऑफ में जगह बना पाएगी मुंबई इंडियंस? जानिए कितनी है संभावना

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने आईपीएल 2022 में बुरी शुरुआत की है, लगातार 5 मैच में हारकर टीम पॉइंट्स टेबल में आखिरी स्थान पर बनी हुई है। पंजाब ने एक रोमांचक मैच में मुंबई की टीम को 12 रन से मात दी जिसके चलते Mumbai Indians को अपनी पहली जीत के लिए और लंबा इंतजार करना होगा।

इसी के साथ Mumbai Indians की प्लेऑफ में क्वालीफाई करने की उम्मीदें भी धुंधली होती नज़र आ रही है। उनका प्ले ऑफ तक का सफर काफी कठिन होने वाला है।

टीम अभी तक एक भी मैच नहीं जीत पाई है। Mumbai Indians से इतने निराशाजनक प्रदर्शन की किसी को उम्मीद नहीं थी क्योंकि मुंबई आईपीएल इतिहास की अब तक की सबसे सफल टीम है।

2014 में भी शुरूआती पांच मैच हारने के बाद प्लेऑफ में किया था क्वालीफाई

images 13 1

Mumbai Indians ने 2014 में भी पांच मैच हारे थे उसके बावजूद उन्होंने प्लेऑफ में जगह बनाई थी। पर तब बात अलग थी क्योंकि तब आईपीएल लीग में केवल 8 टीम थी।

ऐसे में 7 मैच जीतने वाली टीमों ने भी क्वालीफाई कर लिया था। पर 2011, में जब आईपीएल में 10 टीमें थी तो 7 मैच जीतने वाली टीम क्वालीफाई नहीं कर पाई थी।

9 में से 8 मैच जीत कर पाएंगे क्वालीफाई, 7 मैच जीतने पर भी कायम रह सकती है उम्मीदें

Mumbai Indians

 

शनिवार(16 अप्रैल) को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मैच से शुरू होकर, Mumbai Indians के पास आईपीएल 2022 में 9 मैच हैं। पांच बार के चैंपियन को अपने अंक 14 तक ले जाने के लिए उनमें से कम से कम 7 जीतने का प्रयास करना चाहिए। फिर भी उनके प्ले ऑफ में पहुंचने की उम्मीद कम होगी।

आदर्श रूप से, MI को शेष 9 मैचों में से 8 जीतना चाहिए और प्ले-ऑफ के दावेदारों में से 16 अंक हासिल करने चाहिए क्योंकि 14 अंक जैसे टैली उन्हें प्लेऑफ़ बर्थ के लिए योग्य नहीं बनाएंगे। यदि वे कम से कम 14 अंक तक पहुंचने में विफल रहते हैं, तो MI का प्लेऑफ़ बर्थ से चूकना निश्चित है जैसा कि IPL 2021 में हुआ था।

ये भी पढ़ें- IPL 2022: पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस की लगातार 5वीं हार, 12 रन से पंजाब किंग्स जीता; देखें स्कोरकार्ड