आईपीएल 2022 को लेकर सरगर्मियां अभी से तेज हो गई है। आईपीएल के 15वें संस्करण के लिए होने वाली मेगा नीलामी की तारीख भी निर्धारित हो चुकी है। 12 और 13 फरवरी को बेंगलुरु में आईपीएल में मेगा ऑक्शन होना है।
मालूम हो कि आईपीएल का पिछला सीजन दो फेज में खेला गया था। पहले चरण के भारत में तो दूसरा चरण के मैच यूएई में हुए थे। साल 2021 के पहले चरण में बायो बबल में कोरोनावायरस के केस पाए जाने के बाद टूर्नामेंट को स्थगित कर दिया गया था। जिसके बाद टूर्नामेंट के बाकी बचे मैच दुबई में कराए गए थे।
साल 2022 में आईपीएल टूर्नामेंट में भारत में होगा या नहीं इसको लेकर बीसीसीआई अध्यक्ष Sourav Ganguly ने बातचीत की है।
जानिए आयोजन को लेकर क्या है Sourav Ganguly की राय
स्पोर्ट्स स्टार को दिए साक्षात्कार में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने साल 2022 के आईपीएल के भारत में आयोजन को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने जवाब देते हुए कहा ,‘इस साल इसका आयोजन भारत में ही होगा अगर कोविड-19 की सिचुएशन देश में बदतर नहीं होती है तो। जहां तक वेन्यू की बात है मैचों का आयोजन महाराष्ट्र (मुंबई और पुणे) में होगा। नॉकआउट स्टेज के मैचों के आयोजन का फैसला हम बाद में लेंगे।’
आईपीएल में साल 2022 के सत्र में 8 की बजाए 10 टीमें खेलती नजर आएंगी। अहमदाबाद और लखनऊ की टीमें आईपीएल में नई टीम के तौर पर जुड़ेंगी।
590 खिलाड़ी उतरेंगे मेगा ऑक्शन में
गौरतलब है कि आईपीएल साल 2022 के लिए मेगा ऑक्शन 12 और 11 फरवरी को बेंगलुरू में होना प्रस्तावित है। इसके लिए आईपीएल ने मेगा ऑक्शन में भाग लेने वाले क्रिकेटरों की सूची जारी कर दी है।
अबकी बार मेगा ऑक्शन में कुल 590 खिलाड़ी शामिल होने जा रहे हैं। जिसमें 228 कैप्ड खिलाड़ी और 355 अनकैप्ड खिलाड़ी हैं। इसके अतिरिक्त 7 खिलाड़ी एसोसिएट कंट्रीज के भी नीलामी में हिस्सा ले रहे।