IPL 2023: गुजरात टाइटन्स ने लगाई केन विलियम्सन की बोली, जानिए कितने करोड़ में अपनी टीम में किया शामिल

आईपीएल 2023 के नीलामी में सबसे पहले केन विलियमसन के लिए बोली लगी है। केन विलियमस के लिए केवल गुजरात टाइटन्स ने बोली लगाई। यानी कि विलियमसन को गुजरात ने उनके बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये में खरीद लिया है।

Indian premier League केन विलियमसन का अब तक का परफॉर्मेंस

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) ने अब तक अपने आईपीएल करियर में कुल 76 मुकाबले खेल कर 36.22 की एवरेज और 126.03 के स्ट्राइक रेट के साथ कुल 2101 रन बनाए हैं।

आईपीएल में केन विलियमसन का स्कोर 89 रनों का रहा है। इस कीवी खिलाड़ी के नाम पर आईपीएल में 18 अर्धशतक दर्ज हैं। जबकि इस क्रिकेटर ने आईपीएल में 181 चौके और 64 छक्के लगाने का भी कारनामा किया है।

न्यूजीलैंड के लिए केन विलियमसन ने इंटरनेशनल क्रिकेट में किया है ऐसा कमाल

कीवी टीम के कप्तान केन विलियमसन अब तक अपनी नेशनल टीम के लिए 88 टेस्ट, 158 वनडे और 87 t20 इंटरनेशनल मुकाबले खेल चुके हैं।

ये भी पढ़ें- सूर्यकुमार यादव का तूफान जारी, जिस फॉर्मेट में नहीं मिली टीम इंडिया में जगह; उसी में किया ताबड़तोड़ प्रदर्शन

इस दौरान उन्होंने अट्ठासी टेस्ट मुकाबलों की 154 पारियों में 52.63 की औसत के साथ और 51.24 के स्ट्राइक रेट से इन्होंने 7368 रन बनाए हैं। टेस्ट क्रिकेट में केन विलियमसन ने 251 रन सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर के तौर पर बनाए हैं। इस क्रिकेटर के नाम पर चार दोहरे शतक, 24 शतक और 33 अर्धशतक टेस्ट क्रिकेट में दर्ज हैं।

वहीं, अगर इस क्रिकेटर के वनडे कैरियर में किए गए परफॉर्मेंस की बात करें तो केन विलियमसन ने 158 वनडे खेलकर 47.69 की एवरेज और 81.03 के स्ट्राइक रेट से 13 शतक और 40 अर्धशतक लगाकर 6391 रन बनाए हैं। t20 में खिलाड़ी ने 87 मुकाबलों में 2464 रन बनाए हैं। t20 में 95 रनों का उनका सर्वाधिक स्कोर रहा है। इस खिलाड़ी के नाम पर t20 फॉर्मेट में 17 अर्धशतक भी दर्ज हैं।

भारत के खिलाफ किया था अपना टेस्ट डेब्यू

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के कप्तान केन विलियमसन ने साल 2010 में नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत के खिलाफ अपना पहला टेस्ट मुकाबला खेला था। अगर इस खिलाड़ी के वनडे डेब्यू की बात करें जाए

तो उन्होंने इंडिया के ही खिलाफ साल 2010 में दांबुला इंटरनेशनल स्टेडियम में अपना पहला मुकाबला खेला था। जबकि इस खिलाड़ी ने साल 2011 में जिंबाब्वे के खिलाफ अपना t20 ने किया था।

ये भी पढ़ें : IND vs BAN : मुश्किल में टीम इंडिया, लंच तक खोए 3 विकेट, केएल राहुल के बाद शुभमन गिल और चेतेश्वर पुजारा फेल