इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के लिए सरगर्मियां तेज हो गई है। कुछ ही दिनों बाद आईपीएल के लिए मिनी ऑक्शन का आयोजन किया जाना है। साल 2023 की मिनी नीलामी दिसंबर को कोच्चि में आयोजित की जाएगी। नीलामी की शुरुआत दोपहर ढाई बजे से होगी।
आपको बताते चलें कि साल 2023 के सत्र के लिए होने वाली मिनी नीलामी में 714 इंडियंस खिलाड़ियों को मिलाकर कुल 991 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। जिनमें से आईपीएल खेलने वाली सभी 10 टीमों ने 369 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्टेड किया है। लेकिन 36 एडिशनल खिलाड़ियों को इस नीलामी में शामिल करने की मांग भी हुई थी।
आईपीएल की नीलामी में शामिल बड़े खिलाड़ियों के नाम देखे यहां पर
इस बार की मिनी नीलामी में मयंक अग्रवाल, जो रूट, अजिंक्य रहाणे, शाकिब अल हसन, केन विलियमसन, बेन स्टोक्स, लिटन दास, सैम करन, इशांत शर्मा और जेसन होल्डर जैसे दिग्गज खिलाड़ियों के नाम शामिल है।
पिछले सत्र में सनराइजर्स की कप्तानी करने वाले केन विलियमसन और पंजाब की कप्तानी करने वाले मयंक अग्रवाल भी इस बार नीलामी में दिखाई देने वाले हैं।
ये भी पढ़ें- अर्जुन तेंदुलकर ने रणजी ट्राॅफी में बल्ले से मचाई तबाही, अब ठोका टीम इंडिया में एंट्री का दरवाजा
कुल 405 खिलाड़ियों पर लगेगी बोली
आईपीएल के अगले सीजन के लिए कुल 405 खिलाड़ियों पर बोली लगेगी। बीसीसीआई (BCCI) ने इन खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट कर लिया है। इनमें से 273 इंडियन प्लेयर्स है, वहीं, 132 खिलाड़ी विदेशी हैं।
यह सारे खिलाड़ी नीलामी में नजर आने वाले हैं। नीलामी में भाग लेने वाले 132 विदेशी खिलाड़ियों में 4 प्लेयर एसोसिएट देशों से है। और इन खिलाड़ियों में 119 कैप्ड प्लेयर हैं। वहीं अगर अंकल खिलाड़ियों की संख्या की बात करें तो अनकैप्ड खिलाड़ी कुल 282 खिलाड़ी नीलामी में नजर आएंगे।
सिर्फ इतने ही खिलाड़ियों को खरीद सकेंगी टीमें
इस बार की नीलामी में आईपीएल खेलने वाली सभी 10 टीमों को मिलाकर केवल 87 स्लॉट ही खाली है। इस बार की नीलामी में ज्यादा से ज्यादा सिर्फ 87 खिलाड़ी खरीदे जाएंगे। जिनमें अधिक से अधिक 30 विदेशी खिलाड़ी होंगे।
2 करोड रुपए वाले बेस प्राइस के 19 खिलाड़ी विदेशी हैं। जबकि 11 खिलाड़ियों की बेस् प्राइस डेढ़ करोड़ रुपए रखी गई है । जबकि 20 खिलाड़ियों को 1 करोड़ रुपए वाली कैटेगरी में कुल 20 खिलाड़ियों को रखा गया है। जिसमें भारत के मयंक अग्रवाल और मनीष पांडे जैसे दिग्गज खिलाड़ी हैं।
जानिए इस बार की नीलामी के लिए किस टीम के पास है अधिक पर्स
आपको बताते चलें कि साल 2023 के आईपीएल के लिए सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने अपने धुरंधर निकोलस पूरन और केन विलियमसन को रिलीज कर दिया है। दूसरी तरफ पंजाब किंग्स की टीम ने मयंक अग्रवाल को और लखनऊ की टीम ने जेसन होल्डर को रिलीज कर दिया है। विलियमसन और पूरन को रिलीज करने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद के पास में कुल 24.75 करोड़ की राशि आ चुकी है।
ऐसे में सनराइजर्स के पास अब सबसे अधिक 42.25 करोड़ रुपए हो चुके हैं। वहीं अगर सबसे कम पर्स वाली टीम की बात करें तो सबसे कम पर इस बार कोलकाता नाइट राइडर्स के पास है। जो कि 7.05 करोड़ रुपए का है।
ये भी पढ़ें :IPL 2022: मुंबई इंडियंस के खिलाफ मिली जीत के बाद पंजाब किंग्स के कप्तान मयंक अग्रवाल ने दिया रिएक्शन