आईपीएल 2023 दुनिया भर में शोहरत हासिल कर चुके भारतीय क्रिकेट टूर्नामेंट इंडियन प्रीमियर लीग में हर साल बदलाव होते रहते हैं। आईपीएल की नीलामी से पहले क्रिकेट फैंस के दिलों की धड़कने और तेज हो जाती है।
ऐसा इसलिए होता है क्योंकि क्रिकेट फैंस को यह जानने में उत्सुकता होती है कि आखिर कौन सा खिलाड़ी किस फ्रेंचाइजी के पाले में गया है। इस बार आईपीएल 2023 के लिए मिनी नीलामी का आयोजन आगामी 23 दिसंबर को किया जाएगा, जिसमें विभिन्न टीमें खिलाड़ियों पर बोली लगाती नजर आएंगी।
इस वजह से आईपीएल की आगामी नीलामी का हिस्सा नहीं बनेंगे दोनों क्रिकेटर!
दरअसल, साल 2023 के आईपीएल भारतीय क्रिकेट टीम के दो दिग्गज खिलाड़ी हिस्सा नहीं लेंगे। जिन खिलाड़ियों ने आईपीएल 2000 23 के लिए हिस्सा नहीं लेने का फैसला किया है उनके नाम चेतेश्वर पुजारा और हनुमा विहारी है। इन दोनों खिलाड़ियों ने आईपीएल 2023 की नीलामी के लिए अपना नाम नहीं दिया है।
आपको बताते चलें कि भारतीय टीम के यह दोनों दिग्गज खिलाड़ी कई बार आईपीएल की नीलामी में बगैर बिके ही खाली हाथ लौटे हैं। ऐसे में इन दोनों खिलाड़ियों ने इस बार की नीलामी में हिस्सा नहीं लेने का फैसला किया है।
ये भी पढ़ें- आईपीएल में खेल चुके हैं पाकिस्तान टीम के ये 5 खिलाड़ी, लिस्ट में शोएब अख्तर का भी नाम शामिल
आईपीएल के मिनी ऑक्शन में इन क्रिकेटरों पर रहेगी सबकी निगाह
भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने अपने आईपीएल क्रिकेट कैरियर के दौरान अब तक कुल 30 मुकाबले खेलकर 390 रन बनाए हैं। इंडियन प्रीमियर लीग मूवी अब तक शतक नहीं लगा सके हैं, हालांकि बीते कुछ समय से चेतेश्वर पुजारा शानदार फाॅर्म में चल रहे हैं।
उन्होंने हालिया समय में समाप्त हुई विजय हजारे ट्राॅफी में कई शानदार पारियां खेली। वहीं चेतेश्वर पुजारा का चयन बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए भी चयन किया गया है।
दूसरी तरफ सनराइजर्स और दिल्ली कैपिटल्स जैसी टीमों के लिए आईपीएल खेल चुके हनुमा विहारी ने आईपीएल के 24 मुकाबलों में कुल 284 रन बनाए हैं।
इस बार की मिनी नीलामी में विदेशी खिलाड़ी के तौर पर बेन स्टोक्स, केन विलियमसन और सैम कुरेन पर सबकी निगाहें रहने वाली है। तो वहीं, भारत के केदार जाधव मयंक अग्रवाल और मनीष पांडे भी आईपीएल की कई टीमों के आगामी प्लान का हिस्सा बन सकते हैं।
आईपीएल 2023 की मिनी नीलामी के लिए इतने खिलाड़ियों ने कराया है रजिस्ट्रेशन
साल 2023 के दिसंबर महीने में होने वाली मिनी नीलामी के लिए कुल 991 क्रिकेटरों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है। जिसमें 714 भारतीय और 277 विदेशी खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। इन खिलाड़ियों में से कुल 87 खिलाड़ियों का ही चयन होने की बात कही जा रही है। ऐसे में साल 2023 की मिनी नीलामी रोचक होने जा रही है, ऐसा कहना गलत न होगा।
ये भी पढ़ें- 9 साल से वापसी का इतंजार, जसप्रीत बुमराह की तरह गेंद से बरपाता कहर, फिर भी चयनकर्ता नहीं दे रहे मौका