आईपीएल 2023 के लिए मिनी ऑक्शन का आयोजन आगामी 23 दिसंबर को कोच्चि में होना है। इस ऑक्शन में कुल 405 खिलाड़ियों पर बोली लगेगी। ऐसे में अब जब नीलामी में गिने-चुने दिन ही शेष रह गए हैं तो सबके मन में यही सवाल उठ रहा है कि इस बार की नीलामी में सबसे महंगा खिलाड़ी कौन रहने वाला है?
इस सवाल का सटीक जवाब तो नीलामी वाले दिन ही मिलेगा, मगर जिस तरह की खबरें मीडिया में तैर रहे उससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि 24 साल का एक धाकड़ ऑलराउंडर खिलाड़ी है जिस पर पैसों की बरसात हो सकती है।
इंग्लैंड के इस खिलाड़ी पर जमकर होगी धनवर्षा
हम जिस 24 साल के युवा ऑलराउंडर खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि इंग्लैंड के सैम कुरेन (Sam Curen) है। इस बार की आईपीएल नीलामी में इस खिलाड़ी का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए है।
ऐसा माना जा रहा है कि इस खिलाड़ी को अपने पाले में करने के लिए विभिन्न फ्रेंचाइजी एड़ी चोटी का जोर लगाएंगे।। लेकिन उम्मीद इस बात की ज्यादा है कि चेन्नई की टीम इस खिलाड़ी को खरीदने के लिए किसी भी हद तक जा सकती है।
ये भी पढ़ें- जिस खिलाड़ी को टीम इंडिया में कभी नहीं मिला मौका, उसे IPL के ऑक्शन में खरीदने के लिए मच सकती है KKR और SRH में होड़
धोनी के चहेते खिलाड़ियों में से एक हैं
इंग्लैंड के युवा ऑलराउंडर खिलाड़ी सैम कुरेन चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के चहेते हैं। धाकड़ कैरेबियाई खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो आईपीएल को अलविदा कह चुके हैं ऐसे में उनकी जगह भरने के लिए सीएसके की टीम इस इंग्लिश ऑलराउंडर को अपने साथ जोड़ सकती है।
एमएस धोनी इस खिलाड़ी की सार्वजनिक मौकों पर कई बार सराहना भी कर चुके हैं। यह इंग्लिश खिलाड़ी साल 2020 के आईपीएल में सीएसके का हिस्सा रह चुका है।
ये भी पढ़ें- जिस खिलाड़ी को टीम इंडिया में कभी नहीं मिला मौका, उसे IPL के ऑक्शन में खरीदने के लिए मच सकती है KKR और SRH में होड़
चेन्नई सुपर किंग्स के पर्स में है कितने रुपए?
इंडियन प्रीमियर लीग 2023 की Mini auction के लिए चेन्नई सुपर किंग्स के पर्स में 20.45 करोड़ रुपए की राशि है। इसके अलावा उसके पास सात जगह भी खाली हैं। जहां पर भी दो विदेशी खिलाड़ियों को खरीद सकते हैं। ऐसे में यह टीम इंग्लिश ऑलराउंडर को खरीदने की भरपूर कोशिश करेगी।
सैम कुरेन के अंदर है यह क्षमता
इंग्लैंड क्रिकेट टीम का यह आलराउंडर खिलाड़ी नई और पुरानी गेंद से विपक्षी टीम के लिए घातक साबित हो सकते हैं। इस खिलाड़ी ने नई गेंद से विपक्षी टीम के गेंदबाजों को खासा परेशान भी किया है। गेंदबाजी के अतिरिक्त यह खिलाड़ी बल्लेबाजी में भी हाथ दिखा सकता है। इसी के कारण इस बार की नीलामी में इस खिलाड़ी को बड़ी राशि मिलने की उम्मीद है।
आईसीसी t20 वर्ल्ड कप में किया था शानदार परफॉर्मेंस
सैम कुरेन ने ऑस्ट्रेलिया की सरजमी पर खेले गए पिछले आईसीसी t20 वर्ल्ड कप 2022 में शानदार गेंदबाजी की थी। उस दौरान उन्होंने छह मुकाबलों में 13 विकेट हासिल किए थे। इसके लिए उन्हें पुरस्कृत भी किया गया था।
ऐसा है इस इंग्लिश खिलाड़ी का आईपीएल में परफॉर्मेंस
सैम कुरेन अब तक कुल 35 मैच खेल चुके हैं। जिनमें उनके नाम पर 41 विकेट दर्ज हैं। इसके अलावा उन्होंने 158 रनों का योगदान भी दिया है। वहीं अगर उनके द्वारा आईपीएल मुकाबले खेलने की बात करें तो उन्होंने अब तक 32 मुकाबले खेलकर 32 विकेट हासिल किए हैं इसके अलावा उन्होंने 337 रन बनाए हैं।
IPL 2023 के लिए चेन्नई सुपर किंग्स की स्क्वाड
एमएस धोनी (कप्तान, wk), डेवोन कॉनवे, रुतुराज गायकवाड़, अंबाती रायडू, सुभ्रांशु सेनापति, मोइन अली, शिवम दुबे, राजवर्धन हैंगरगेकर, ड्वेन प्रीटोरियस, मिशेल सेंटनर, रवींद्र जडेजा, तुषार देशपांडे, मुकेश चौधरी, मथीशा पथिराना, सिमरजीत सिंह, दीपक चाहर, प्रशांत सोलंकी और महेश तीक्षणा।