IPL 2023: आईपीएल का 7वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जा रहा है। हो रहे इस रोमांचक मुकाबले में हार्दिक पांड्या ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है।
आज के मुकाबले में गुजरात टाइटंस की टीम ने चोटिल केन विलियम्सन की जगह डेविड मिलर को टीम में शामिल किया है। इसके अलावा टीम में विजय शंकर की जगह बी साई सुदर्शन को जगह मिली है।
वहीं दूसरी तरफ दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने रोवमन पॉवेल को टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। उनकी जगह टीम में साउथ अफ्रीका के एनरिच नोर्त्जे को मौका दिया गया है। वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज अभिषेक पोरेल को मौका मिला है।
Head To Head: GT vs DC
इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में गुजरात टाइटंस की टीम दिल्ली जितनी पुरानी नहीं है। पिछले साल ही उसने आईपीएल में पदार्पण किया था और पहली ही बार में आईपीएल की ट्रॉफी अपने नाम कर ली थी। दिल्ली और गुजरात के बीच अब तक आईपीएल में 1 भिड़ंत हो चुकी है।
जहां पर गुजरात की टीम ने दिल्ली कैपिटल्स को 14 रनों से मात दी थी। पिछले सीजन में खेले गए इस मैच में गुजरात की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली के सामने 172 रनों का लक्ष्य रखा था। मगर दिल्ली की टीम इस मुकाबले में 157 रनों पर ढेर हो गई थी।
ये भी पढ़ें- धोनी के इस मास्टरस्ट्रोक के आगे गौतम गंभीर की टीम फेल, CSK ने लखनऊ को दी 12 रनों से करारी मात
दिल्ली को LSG के हाथों पहले मुकाबले में मिली थी बड़ी हार
इंडियन प्रीमियर लीग के 16 संस्करण में खेले गए तीसरे मुकाबले में लखनऊ सुपरजाइंट्स ने घरेलू मैदान पर खेलते हुए दिल्ली कैपिटल्स को 50 रन से कड़ी शिकस्त दी थी।
लखनऊ की टीम ने पहले खेलते हुए स्कोरबोर्ड पर निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 193 रन लगाए थे। जवाब में दिल्ली की टीम ने 9 विकेट खोकर 143 रन ही बना सकी थी।
गुजरात ने ओपनिंग मैच में CSK चटाई थी धूल
इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के पहले मुकाबले में गुजरात टाइटंस की टीम ने सलामी बल्लेबाज शुभ्मन गिल के 63 रनों की बदौलत और गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर चेन्नई सुपर किंग्स को 5 विकेट से मात दी थी। मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में अपने 7 विकेट खोकर स्कोरबोर्ड पर 178 लगाए थे।
जवाब में गुजरात की टीम ने 19.2 ओवर में जीत के लिए जरूरी रन बना लिए। राहुल तेवतिया 15 रन बनाकर और राशिद खान 10 रन बनाकर टीम को जीत दिलाकर नाबाद पवेलियन लौटे थे। चेन्नई के लिए इस मुकाबले में सबसे ज्यादा तीन विकेट राज्यवर्धन हैंगरगेकर ने लिए। जबकि तुषार देशपांडे एवं रविंद्र जडेजा को एक-एक विकेट मिला था।
दिल्ली कैपिटल्स: पृथ्वी शॉ, डेविड वार्नर (कप्तान), मिचेल मार्श, रिले रूसो, सरफराज खान (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, अभिषेक पोरेल, कुलदीप यादव, अमन हकीम खान, खलील अहमद, एनरिच नोर्त्जे।
गुजरात टाइटंस: ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, साई सुदर्शन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहम्मद शमी, जोशुआ लिटिल, यश दयाल, अल्जारी जोसेफ।
ये भी पढ़ें- IPL 2023: सीएसके से मिली हार के बाद छलका कप्तान केएल राहुल का दर्द, बताया लखनऊ टीम से कहां हुई चूक