भारत की सरजमीं पर आयोजित होने जा रहे आईपीएल के 16वे में संस्करण में दर्शकों को भरपूर मजा आने वाला है। आईपीएल के अगले सीजन के लिए कार्यक्रम की घोषणा की जा चुकी है।
आईपीएल 2023 के टोटल 74 मुकाबले देशभर के 12 स्टेडियम में खेले जाने हैं। टूर्नामेंट की शुरुआत से ठीक पहले भारतीय क्रिकेट फैंस को झूमने का मौका मिला है। खबर यह है कि भारतीय क्रिकेट प्रेमी इस बार का आईपीएल घर में बैठकर मुफ्त देख सकते हैं।
इस तरह उठा सकते हैं मुफ़्त में आईपीएल मैचों का मजा
साल 2023 इंडियन प्रीमियर लीग में पहले मुकाबले में गुजरात टाइटल और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुकाबला खेला जाएगा।
अबकी बार के सत्र की अहम बात यह है कि टूर्नामेंट के सारे मुकाबले जिओसिनेमा पर मुफ्त में प्रसारित किए जाएंगे आई पी एल 2023 का लाइव प्रसारण कुल 14 भाषाओं में जिओ सिनेमा (Jio Cinema) पर किया जाएगा। ऐसे में घर में बैठकर आईपीएल देखने वाले दर्शकों के लिए बड़ी खुशखबरी है।
ये भी पढ़ें :वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की दौड़ हुई रोमांचक, फाइनल खेलने के लिए भारत को करना होगा बस यह काम
यहां पर जानिए कौन सी टीम किस ग्रुप में है शामिल
इंडियन प्रीमियर लीग के 16वे संस्करण में ग्रुप -A में मुंबई इंडियंस, लखनऊ सुपरजाइंट्स, कोलकाता नाइट राइडर्स, दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रायल्स को रखा गया है।
जबकि ग्रुप -B में गुजरात टाइटंस, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, चेन्नई सुपर किंग्स, हैदराबाद और पंजाब किंग्स को रखा गया है।
इन इन स्थानों पर खेले जाएंगे मुकाबले
इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के मुकाबले आपकी सीजन में लखनऊ, दिल्ली, बेंगलुरु, मोहाली, अहमदाबाद, चेन्नई, गुवाहाटी जयपुर, मुंबई, कोलकाता, धर्मशाला और हैदराबाद में आयोजित किए जाएंगे। ऐसे में इन शहरों के दर्शकों को नजदीक से आईपीएल को निहारने का मौका मिलेगा।
ग्रुप -ए में रखा गया है लखनऊ की टीम को
आपको बताते चलें कि आरपीएसजी ग्रुप वाली लखनऊ सुपरजाइंट्स की टीम को इंडियन प्रीमियर लीग के अगले सीजन के लिए ग्रुप ए में जगह दी गई है। ग्रुप ए में लखनऊ के अलावा कोलकाता नाइट राइडर्स, मुंबई इंडियंस, दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स की टीमें होंगी। समूह की सभी टीमें लखनऊ के साथ 11 मुकाबले खेलेंगे। दूसरी तरफ लखनऊ की टीम ग्रुप बी की टीमों से 22 मैच खेलेगी।
ये भी पढ़ें :ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान, जानिए किसे मिला मौका और कौन बना कप्तान