ऑनलाइन और टीवी पर ऐसे देखें IPL 2023 के लाइव मैच, जानिए कब, कहां और कितने बजे शुरू होगा मुकाबला

आईपीएल 2023: भारत और ऑस्ट्रेलिया (Team India vs Australia) के बीच खेली गई तीन वनडे मुकाबलों की सीरीज के संपन्न होने के बाद इंडियन क्रिकेट फैंस के साथ ही पूरी दुनिया के क्रिकेट फैंस भारत की प्रतिष्ठित t20 लीग यानी कि आईपीएल की शुरुआत की आस लगाए बैठे हैं।

टूर्नामेंट की शुरुआत 31 मार्च को एमएस धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स(CSK) की टीम और हार्दिक पांड्या के नेतृत्व वाली गत गुजरात टाइटंस (GT) के बीच खेले जाने वाले मुकाबले से होगी। ऐसे में सभी क्रिकेट फैंस इस बारे में जानने को उत्सुक है कि आईपीएल के सभी मुकाबले किस प्लेटफार्म पर खेले जाएंगे और किस वैल्यू पर खेले जाने हैं?

ऐसे में आइए जानते हैं आईपीएल 2023 के 16 वें में संस्करण से जुड़ी हुई कुछ महत्वपूर्ण बातों के बारे में…

आईपीएल के सभी मुकाबलों की टाइमिंग क्या रहेगी?

आपको बताते चलें कि इंडियन प्रीमियर लीग के आगामी सत्र में जिस दिन इकलौता मुकाबला खेला जाएगा। उस दिन मुकाबले की शुरुआत शाम 7:30 बजे से होगी जिस दिन 2 मुकाबले खेले जाएंगे तो उस दिन पहला मुकाबला दोपहर 3:30 बजे से शुरू होगा जबकि दूसरा मुकाबला शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा।

आईपीएल 2023 के सभी मुकाबलों का प्रसारण और लाइव स्ट्रीमिंग(Live Streaming) किन चैनल्स पर होगी?

इंडियन प्रीमियर लीग के आगामी सीजन के सभी मुकाबले क्रिकेट फैंस को स्टार स्पोर्ट्स के नेटवर्क पर देखने को मिलेंगे।

दूसरी तरफ इंडियन प्रीमियर लीग के आगामी सीजन के डिजिटल राइट्स वायकाम 18 के पास हैं। इस प्लेटफार्म पर आईपीएल के सभी मुकाबलों की लाइव स्ट्रीमिंग दिखाई जाएगी।

आईपीएल की सभी 10 टीमों के बीच खेले जाने हैं 70 लीग मुकाबले

टूर्नामेंट के आगामी सीजन में 10 टीमों के बीच 12 वेन्यू पर कुल 70 मुकाबले खेले जाने हैं। इस बार का टूर्नामेंट पुराने रंग में दिखाई देगा क्योंकि साल 2019 के बाद या टूर्नामेंट होम एंड अवे फॉर्मेट पर खेला जा रहा है। इसका सीधा सा मतलब यह हुआ कि कोई भी टीम साथ मुकाबले घरेलू मैदान पर खेलेगी जबकि 7 मुकाबले अन्य टीमों के होम ग्राउंड पर खेलेगी।

ये भी पढ़ें :बदल गया विमेंस प्रीमियर लीग के पहले मुकाबले का समय, जानिए कितने बजे शुरू होगा MI vs GG मैच

पिछली बार की तरह इस बार भी आईपीएल में शिरकत कर रही हैं कुल 10 टीमें

इंडियन प्रीमियर लीग में पिछले साल जहां 10 टीमें खेली थी तो वहीं इस बार भी 10 टीमें ही मैदान पर नजर आने वाली हैं। इन टीमों में पिछली बार का खिताब जीतने वाली गुजरात टाइटंस, उपविजेता राजस्थान रॉयल्स, मुंबई इंडियंस, लखनऊ सुपरजाइंट्स, सनराइजर्स हैदराबाद, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, कोलकाता नाइट राइडर्स, मुंबई इंडियंस, चेन्नई सुपर किंग्स, पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स की टीमें हिस्सा ले रही हैं।

इन स्थानों पर खेले जाएंगे आगामी सीजन के सभी मुकाबले

आई पी एल 2023 में 10 टीमों के बीच कुल 70 लीग मुकाबले खेले जाने हैं। और यह सभी मुकाबले देश के कुल 12 स्टेडियम में खेले जाएंगे। जिन ग्राउंड (प्लेस) पर आईपीएल के मुकाबले होने हैं उनमें लखनऊ, अहमदाबाद, हैदराबाद, मोहाली, दिल्ली, चेन्नई, बेंगलुरु, मुंबई, जयपुर, कोलकाता, धर्मशाला और गुवाहाटी शामिल हैं।

गौरतलब है कि इंडियन प्रीमियर लीग का पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग और गत चैंपियन गुजरात टाइटंस के बीच 31 मार्च को अहमदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले में दोनों टीमें जीत के लिए मैदान पर उतरेगी और कोशिश करेंगे कि वह अपने सफर की शुरुआत जीत के साथ करें।

ये भी पढ़ें :डेब्यू मुकाबले में चमके यूपी के शिवम मावी, 6 साल किया इतंजार, अब गेंद से मचाया गदर