इंडियन प्रीमियर लीग(IPL2023) के अंतर्गत टूर्नामेंट में बीते दिन यानी कि 12 मई को खेले गए एक रोचक मुकाबले में मुंबई(MI) की टीम ने गुजरात टाइटंस(GT) को 27 रनों से हरा दिया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई की टीम ने स्कोर बोर्ड पर 218 रन लगाए थे।
जवाब में गुजरात की टीम 191 रन ही बना पाई। मुंबई के लिए सूर्यकुमार यादव ने नाबाद शतक लगाया। जबकि गुजरात के लिए राशिद खान ने 32 गेंदों पर 10 चौके लगाकर 79 रन बनाए थे। इस मुकाबले में कई रिकॉर्ड्स बने हैं। आइए डालते हैं उनमें रिकॉर्ड्स पर नजर..
राशिद खान ने मुकाबले में बल्ले के अलावा गेंद से भी बिखेरी है चमक
राशिद खान ने गुजार टाइटंस के लिए मुकाबले में मुंबई इंडियंस के खिलाफ 79 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। इस पारी के दौरान उन्होंने 32 गेंदों पर 3 चौके और 10 छक्के भी जड़े हैं।
इसके अतिरिक्त उन्होंने गेंदबाजी में कमाल का प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम के लिए निर्धारित अपने कोटे के 4 ओवरों में 30 रन देकर चार महत्वपूर्ण विकेट झटके थे। इसी के साथ उन्होंने t20 क्रिकेट में अपने नाम पर 550 विकेट दर्ज करवा लिए हैं। t20 में सबसे अधिक विकेट हासिल करने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में वह ड्वेन ब्रावो के बाद दूसरे पायदान पर हैं।
आठवें नंबर पर बल्लेबाजी और जड़ दिए 10 छक्के
राशिद खान ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ बीते दिन ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए नंबर आठ पर खेल कर 10 छक्के लगाए हैं। अपने आप में यह रिकॉर्ड है आठवीं नंबर या उससे नीचे खेलते हुए टी-20 में राशिद खान से अधिक किसी भी खिलाड़ी ने छक्के नहीं मारे हैं।
आपको बताते चलें कि राशिद खान ने मुकाबले में 4 विकेट चटकाने के साथ ही अर्धशतक लगाया है। ऐसा कारनामा करने वाले वहां अब आईपीएल में छठे खिलाड़ी बन चुके हैं।
लोअर ऑर्डर में बल्लेबाजी करते हुए खेली है सबसे बड़ी पारी
आपको बताते चलें कि बीचेज इन मुंबई इंडियंस के खिलाफ राशिद खान ने ताबड़तोड़ 79 रन की शानदार पारी खेली है। व्यापारी उन्होंने अपनी टीम के लिए नंबर आठ पर बल्लेबाजी करते हुए खेली। उनसे पहले किसी भी क्रिकेटर ने नंबर आठ या उससे बाद आईपीएल में इतना बड़ा व्यक्तिगत स्कोर नहीं बनाया है।
ये भी पढ़ें :1 गेंद, 1 रन, 1 विकेट..आखिरी गेंद पर लखनऊ टीम ने पलटी बाजी और RCB से ऐसे जीत लिया हारा हुआ मुकाबला
सूर्यकुमार यादव की पहली आईपीएल सेंचुरी
भारत के लिए शीर्ष क्रम में खेलने वाले सूर्यकुमार यादव आईपीएल में भी अपने बल्ले से धूम- धड़ाका कर रहे हैं। उन्होंने बीते दिन गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेलते हुए नाबाद 103 रन बनाए हैं। सूर्य कुमार यादव का यह पहला आईपीएल शतक है। इसके अतिरिक्त व भारत के लिए तीन सेंचुरी जड़ चुके हैं। फिलहाल मौजूदा समय में वह अपनी टीम की जीत में भूमिका निभा रहे हैं।
दूसरी तरफ पिछले साल अपना आईपीएल रिव्यु करने वाली गुजरात टाइटंस के खिलाफ किसी भी खिलाड़ी द्वारा जड़ा गया यह पहला शतक है। इससे पहले ऋतुराज गायकवाड ने गुजरात के खिलाफ सर्वाधिक रनों के तौर पर 92 रन बनाए थे अब सूर्य ने उनके रिकॉर्ड को तोड़ डाला है।
ये भी पढ़ें :बाबर आजम ने रचा इतिहास, विराट कोहली और डेविड वाॅर्नर को छोड़ हासिल किया ये बड़ा विश्व कीर्तिमान