IPL 2023: लखनऊ vs मुंबई मैच में बने कुल 10 एतिहासिक रिकाॅर्ड, आकाश मधवाल ने लगाई रिकाॅर्ड्स की झड़ी

IPL 2023: आईपीएल 2023 के एलिमिनेटर मुकाबले में मुंबई इंडियंस के हाथों लखनऊ सुपरजाइंट्स की 81 रनों से हार हुई है। इस मैच में मुंबई के कप्तान रोहित ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी थी।

पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस की टीम ने लखनऊ सुपर जायंट्स के सामने जीत के लिए 183 रनों का लक्ष्य रखा। पहले बल्लेबाजी करने वाली मुंबई की शुरुआत सही नहीं रही थी और उसके कप्तान रोहित और इशान किशन जल्द आउट होकर पवेलियन लौट गए थे।

लखनऊ को मुकाबले में झेलनी पड़ी है 81 रनों से हार

मुकाबले में लक्ष्य का पीछा करने वाली लखनऊ सुपरजाइंट्स की टीम को 81 रनों से हार झेलनी पड़ी है। पहले बल्लेबाजी करने वाली मुंबई इंडियंस की टीम ने 20 ओवर में आठ विकेट खोकर 182 रन स्कोर बोर्ड पर लगाए थे।

मुंबई इंडियंस के लिए सबसे ज्यादा 42 रन कैमरून ग्रीन ने बनाए थे। जवाब में लखनऊ की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए 101 रन ही बनाकर ऑल आउट हो गई थी। इस मुकाबले में हार झेलने के बाद मौजूदा सीजन में लखनऊ सुपर जायंट्स की चुनौती समाप्त हो गई।

मुंबई बनाम लखनऊ के मुकाबले में बने रिकॉर्ड्स पर एक नजर

1- आपको बताते चलें कि मुंबई इंडियंस और लखनऊ के बीच चार मैच खेले गए हैं जहां पर रोहित शर्मा की टीम को एक मैच में जीत मिली है जबकि लखनऊ की टीम ने चार मुकाबले खेल कर तीन में जीत हासिल की है।

2-इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में सबसे कम रन बनाने का रिकॉर्ड डेक्कन चार्जर्स के नाम पर है जिन्होंने आरसीबी के विरुद्ध 2010 में प्ले आज के मैच में 82 रन बनाए थे।

3-अनकैप्ड खिलाड़ी के तौर पर आकाश मधवाल ने सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी करते हुए केवल 5 रन देकर 5 विकेट चटकाए हैं। तुमसे पहले यह रिकॉर्ड अंकित राजपूत के नाम पर था जब उन्होंने 14 रन देकर पांच विकेट पंजाब किंग्स के लिए सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 2018 में लिए थे।

4-आईपीएल में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी के मामले में टॉप पर पहुंचे आकाश मधवाल

लखनऊ के खिलाफ मुकाबले में 5 रन देकर पांच विकेट लेने वाले आकाश मघवाल ने सर्वश्रेष्ठ इकोनॉमी रेट के साथ गेंदबाजी की है। उनसे पहले यह रिकॉर्ड मुंबई इंडियंस के लिए तब खेलने वाले अलजर्री जोसेफ के नाम पर था। उन्होंने 12 रन देकर 6 विकेट चटकाए थे। जबकि अब आकाश मधवाल ने उनके इस रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया है।

5-रनों के लिहाज से प्ले आपके मुकाबलों में हार और जीत का अंतर

आईपीएल के प्लेऑफ में रनों के लिहाज से राजस्थान रॉयल्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबले में 105 रनों से हार जीत का फैसला साल 2008 के सेमीफाइनल मुकाबले में हुआ। बीते कल के मुकाबले में लखनऊ की टीम को मुंबई इंडियंस की टीम ने 82 रनों से हराया है।

6-आईपीएल प्लेऑफ के मैच में शानदार गेंदबाजी

आकाश मधवाल से पहले आईपीएल प्लेऑफ के मुकाबले में डग बोलिंगर ने साल 2010 में सेमीफाइनल मुकाबले में सीएसके के लिए डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ 13 रन देकर 4 विकेट चटकाए थे। और अब आकाश मधवाल ने केवल 5 रन देकर पांच विकेट मुंबई इंडियंस के लिए लखनऊ के खिलाफ झटके हैं।

ये भी पढ़ें : IPL 2023: हार्दिक पांड्या की टीम को एक छोटी गलती पड़ी भारी, धोनी के इस मास्टरस्ट्रोक ने पलट दी पूरी बाजी

7-आईपीएल के इतिहास में सबसे कम रन देकर 5 विकेट लेने वाले गेंदबाज (बेस्ट इकोनामी)

आईपीएल की हिस्ट्री में आकाश मधवाल ने मुंबई इंडियंस के लिए केवल 5 रन देकर पांच विकेट चटकाए हैं इस दौरान उनका इकोनॉमी रेट 1.4 कर रहा है जोकि अपने आप में सर्वश्रेष्ठ है। इससे पहले अनिल कुंबले ने 5 रन देकर पांच विकेट साल 2009 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ झटके थे उस दौरान उनका इकोनामी रेट 1.57 का रहा था।

8-विश्व क्रिकेट में t20 टूर्नामेंट में मार्कस स्टोइनिस द्वारा बनाए गए सबसे ज्यादा रन

मार्कस स्टोइनिस ने साल 2019 और 20 में बिग बैस लीग मैं अपनी टीम के लिए खेलते हुए 136 के स्ट्राइक रेट से 705 रन बनाए थे और अब उन्होंने आई पी एल 2023 में 150 के स्ट्राइक रेट के साथ कुल 408 रन कूटे हैं।

9- मौजूदा सत्र में लखनऊ के लिए 400 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं मार्कस स्टोइनिस

10-आपको बताते चलें कि आईपीएल की एक पारी में चेपक में सबसे ज्यादा 8 विकेट लखनऊ बनाम मुंबई इंडियंस के मुकाबले तेज गेंदबाजों के खाते में गए हैं।

ये भी पढ़ें : WTC 2023 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इन 11 धुरंधर खिलाड़ियों के साथ उतरेगी भारतीय टीम! देखें लिस्ट