IPL 2023: ऑरेंज कैप की रेस हुई ज्यादा रोमांचक, पर्पल कैप में इन भारतीय खिलाड़ियों का टाॅप 3 में जलवा, जानें लिस्ट

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) में बीते दिन यानी कि 17 मई को खेले गए मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स(DC) के कप्तान डेविड वॉर्नर ने 46 रनों की पारी खेलकर सबसे अधिक रन बनाने वाली टॉप 10 खिलाड़ियों की लिस्ट में जगह बना ली है।

उन्होंने अपनी टीम के लिए इस सत्र में 13 मैच खेलकर 430 रन बनाए हैं। दूसरी तरफ अगर पर्पल कैप की लिस्ट पर गौर करें तो अर्शदीप सिंह पर टॉप 10 से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है। उन्होंने अपनी टीम के लिए दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ एक भी विकेट नहीं झटका है।

Orange Cap की लिस्ट में पहले पायदान पर हैं डू प्लेसिस

टूर्नामेंट में अब तक सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में फाफ डू प्लेसिस 631 रनों के साथ टॉप पर हैं। नंबर दो पर शुभमन गिल हैं जिन्होंने अब तक 576 रन बनाए हैं।

तीसरे नंबर पर यशस्वी जयसवाल है जिनके नाम पर 575 रन दर्ज हैं जबकि नंबर चार पर चेन्नई सुपर किंग्स के डेवोन‌ कन्वे हैं। पांचवे नंबर पर सूर्यकुमार यादव का नाम आता है जिन्होंने अब तक 486 रन बनाए हैं।

ये भी पढ़ें : WTC के फाइनल में इन 3 खिलाड़ियों को मिली टीम इंडिया में जगह, समझ से परे सिलेक्टर्स का ये फैसला

पर्पल कैप की लिस्ट में नंबर वन की पोजीशन पर है मोहम्मद शमी

मोहम्मद शमी ने अब तक अपनी टीम के लिए गुजरात टाइटंस के लिए 13 मुकाबले खेलकर 23 विकेट झटके हैं। नंबर दो पर राशिद खान है उनके नाम पर भी 23 विकेट दर्ज हैं। तीसरे पायदान पर यजुवेंद्र चहल है जिन्होंने अब तक 21 विकेट चटकाए हैं। चौथे नंबर पर पीयूष चावला का नाम आता है जिनके नाम पर 20 विकेट दर्ज हैं जबकि वरुण चक्रवर्ती अब तक 19 विकेट निकाल चुके हैं और वह पांचवें पायदान पर हैं।

गौरतलब है कि टूर्नामेंट में अब तक केवल एक ही टीम प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर पाई है और वह है गुजरात टाइटंस। गुजरात के अलावा चेन्नई सुपर किंग्स, लखनऊ सुपरजाइंट्स, मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और राजस्थान जैसी टीमें प्लेऑफ की दौड़ में बरकरार हैं।

ये भी पढ़ें : PBKS vs LSG: कायल मेयर्स ने खेली विस्फोटक पारी, मार्कस स्टोइनिस ने खड़े- खड़े उड़ाए 5 छक्के, केएल राहुल की टीम जीती