आईपीएल 2023 के अंतर्गत खेले गए टूर्नामेंट के 64 वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स की टीमें आमने-सामने थी। जहां पर दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने कांटे की टक्कर वाले इस मुकाबले में पंजाब किंग्स को 15 रनों से शिकस्त दी है।
इस मैच में पंजाब किंग्स की टीम ने दो बड़ी गलतियां की है जिसकी सजा उन्हें भुगतनी पड़ी है। जिनकी वजह से पंजाब किंग्स की झोली में मुकाबला आते-आते रह गया है।
आइए नजर डालते हैं उन दो गलतियों पर जिनकी वजह से पंजाब किंग्स की टीम को मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है…
स्पिन गेंदबाजों पर भरोसा जताना पड़ गया भारी
आपको बताते चलें कि मुकाबले में पहले गेंदबाजी करने वाली पंजाब किंग्स की टीम ने शुरुआत के 19 ओवर में 190 रन खर्च किए थे। इसके बाद पारी का आखिरी ओवर करने का जिम्मा कप्तान शिखर धवन ने हरप्रीत बरार को दिया।
दूसरी तरफ बल्लेबाजी के लिए क्रीज पर रिली रॉसौव और फिल सॉल्ट थी जिन्होंने स्पिन गेंदबाजी की जमकर बखिया उधेड़ कर रख दी। रिली रॉसौव के बल्ले से दो छक्के और एक चौका निकला। दूसरी तरफ सॉल्ट ने ओवर की आखिरी गेंद पर 4 रन बटोर लिए। इन दोनों बल्लेबाजों की बदौलत दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने आखिरी ओवर में कुल 23 रन जुटाए थे।
मुकाबला समाप्त होने के बाद टीम के कप्तान शिखर धवन ने माना कि आखिरी ओवर में उनसे गलती हुई है और उन्हें स्पिन गेंदबाजों पर भरोसा नहीं बताना चाहिए था। पारी के आखिरी ओवर से पहले 19 ओवर में पंजाब के गेंदबाज ने 18 रन खर्च किए थे।
इस युवा खिलाड़ी का रिटायर हर्ट होना पंजाब किंग्स को पड़ गया भारी
पंजाब किंग्स की टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए अपने दो विकेट 50 रन पर खो दिए थे। यहां से लियाम लिविंगस्टोन और अथर्व के बीच 78 रनों की बेहतरीन साझेदारी हुई थी। लेकिन युवा खिलाड़ी अथर्व ने रिटायर हर्ट होने का फैसला किया। यहीं से पंजाब की उसकी हालत और पतली हो गई।
अथर्व ने रिटायर हर्ट होने से पहले 54 रन की शानदार पारी खेली थी। उनका रिटायर हर्ट होना टीम के लिए खतरनाक साबित हुआ और मुकाबले में पंजाब किंग्स की टीम की 15 रन से हार हुई है।
ये भी पढ़ें- IPL 2023: लखनऊ की जीत के बाद बदल गए सारे समीकरण, मुंबई को हुआ नुकसान तो इन टीमों को मिला बंपर फायदा
…तो बदल सकता था मुकाबले का नतीजा
आपको बताते चलें कि अगर अथर्व रिटायर नहीं होते तो मुकाबले का परिणाम पंजाब किंग्स की झोली में जा सकता था। पंजाब किंग्स के लिए लियाम लिविंगस्टोन ने 48 गेंदों पर 94 रनों की पारी खेली और वह अंत तक नाबाद रहे। अथर्व के रिटायरमेंट के बाद क्रीज पर आए जितेश शर्मा बगैर खाता खोले लौट गए। शाहरुख खान ने 16 रन बनाए जबकि सैम कुरेन के बल्ले से केवल 11 रन निकले।
गौरतलब है मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने वाली दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में अपने दो विकेट खोकर स्कोरबोर्ड पर 213 रन लगाए थे। जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब किंग्स की टीम अपने 8 विकेट खोकर 198 रन ही बना पाई थी ऐसे में उसे 15 रन से हार का सामना करना पड़ा है। दिल्ली के लिए सबसे ज्यादा 82 रन रिली रोसोव में बनाए थे। जबकि पंजाब किंग्स के लिए लिविंगस्टोन ने 48 गेंदों पर 94 रनों की पारी खेली थी।
ये भी पढ़ें- एस. श्रीसंत ने की बड़ी भविष्यवाणी, बताया आईपीएल 2023 के फाइनल में कौन सी 2 टीमें बनाएगी जगह?