PBKS vs DC: आईपीएल में आज एक और रो्मांचक मुकाबला देखने को मिलेगा। एक तरफ जहां पंजाब किंग्स की टीम है तो वहीं दूसरी तरफ दिल्ली कैपिटिल्स की। हालांकि आईपीएल 2023 के प्लेऑफ की रेस से दिल्ली की टीम पहले ही बाहर हो चुकी है।
वहीं दूसरी तरफ प्रीति जिंटा की टीम पंजाब को प्लेऑफ में बने रहने के लिए यह मैच हर हाल में जीतना जरूरी है। अगर पंजाब की टीम आज का मुकाबला हार जाती है तो वो प्लेऑफ की रेस से बाहर हो सकती है। फिलहाल दिल्ली टीम के पास खोने को कुछ नहीं। ऐसे में वह आज पंजाब का खेल खराब कर सकती है।
ये भी पढ़ें- IPL 2023: लखनऊ की जीत के बाद बदल गए सारे समीकरण, मुंबई को हुआ नुकसान तो इन टीमों को मिला बंपर फायदा
पंजाब किंग्स ने जीता टाॅस
बात अगर टाॅस रिपोर्ट की करें तो आज के मुकाबले में पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। ऐसे में अब दिल्ली की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए नजर आएगी।
आज के मुकाबले में पंजाब की टीम इस मैच में दो बदलाव के साथ उतरी है। अथर्व ताइदे और कगिसो रबाडा यह मैच खेल रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ दिल्ली की टीम में भी दो बदलाव किए गए हैं। मिचेल मार्श की चोट के चलते दिल्ली की टीम में भी कुछ बदलाव हुए हैं।
यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग 11
पंजाब किंग्स: शिखर धवन (कप्तान), अथर्व ताइदे, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), सैम करन, शाहरुख खान, हरप्रीत बराड़, राहुल चाहर, कगिसो रबाडा, नाथन एलिस, अर्शदीप सिंह। सब्सटीट्यूट्सः प्रभसिमरन सिंह, सिकंदर रजा, मैथ्यू शॉर्ट, ऋषि धवन, मोहित राठी।
दिल्ली कैपिटल्सः डेविड वार्नर (कप्तान), पृथ्वी शॉ, फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), राइली रूसो, अक्षर पटेल, अमन हाकिम खान, यश ढुल, कुलदीप यादव, एनरिच नार्त्जे, ईशांत शर्मा, खलील अहमद। सब्सटीट्यूट्सः मुकेश कुमार, अभिषेक पोरेल, रिपल पटेल, प्रवीण दुबे, सरफराज खान
ये भी पढ़ें- विराट कोहली से लड़ाई, रोहित शर्मा से प्यार; गौतम गंभीर के अनोखे अंदाज पर फैंस का आया ऐसा रिएक्शन