IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग IPL 2023 बड़े ही रोमांचक अंदाज में आगे की तरफ बढ़ रहा। टूर्नामेंट में अब तक 50 से अधिक मुकाबले खेले जा चुके हैं और सभी टीमों की प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद बरकरार है।
ग्रुप चरण में अब केवल 18 मैच खेले जाने ही शेष है और अभी भी प्लेऑफ की दौड़ में सब टीमें बरकरार हैं। अंक तालिका में टॉप पर काबिज गुजरात टाइटंस प्लेऑफ में पहुंचने की सबसे प्रबल दावेदार टीम के तौर पर उभरी है।
अंक तालिका में गुजरात के बाद एमएस धोनी के नेतृत्व वाली चेन्नई सुपर किंग्स का नाम आता है जिसने अब तक 11 मुकाबले खेल कर छह जीत हासिल करके दूसरे पायदान पर खुद को बरकरार रखा है और नंबर 3 पर लखनऊ की टीम 11 अंकों के साथ है।
लखनऊ के बाद अंक तालिका में राजस्थान रॉयल आरसीबी और मुंबई इंडियंस के अलावा पंजाब किंग्स की टीमें हैं जिन्होंने पांच पांच मुकाबले जीते हैं जबकि कोलकाता चार मुकाबले, सनराइजर्स भी चार मुकाबले और सनराइजर्स के अतिरिक्त दिल्ली कैपिटल्स भी 4 मुकाबले अपने नाम कर चुकी है।
यहां पर आइए जानते हैं IPL 2023 में किन टीमों के कितने मुकाबले बचे हैं और अब तक का उनका प्रदर्शन कैसा रहा है…
गुजरात टाइटंस: कप्तान हार्दिक पांड्या
गुजरात टाइटंस की टीम मौजूदा टूर्नामेंट में अब तक 11 मैचों में 8 जीत हासिल कर चुकी है और उसने 16 अंक बटोर लिए हैं और वह प्लेऑफ में पहुंचने के लिए सबसे प्रबल दावेदार के तौर पर सबसे आगे है। वह अपने तीन मैचों में से अगर एक में ही जीत हासिल कर लेती है तो वह प्लेऑफ में पहुंच जाएगी।
गुजरात की टीम को 12 मई को मुंबई इंडियंस के खिलाफ मुकाबला खेलना। 15 मई को गुजरात की टीम सनराइजर्स के सामने होगी जबकि 21 मई को वह रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से भिड़ेगी।
चेन्नई सुपर किंग्स: कप्तान एमएस धोनी
चेन्नई सुपर किंग्स की टीम अब तक टूर्नामेंट में 11 मुकाबले खेलकर 13 अंक अर्जित कर सकी है। अगर वह अपने शेष बचे तीन मुकाबलों में से दो जीत हासिल कर लेती है तो वह प्लेऑफ में जगह बना लेगी। लेकिन ऐसा करने के लिए उसे 17 अंकों के साथ अपने रंग रेट में भी सुधार करना होगा।
सीएसके की टीम 10 मई को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैदान पर होगी। 14 मई को वह कोलकाता के खिलाफ मुकाबला खेलेगी। 20 मई को चेन्नई का सामना दिल्ली कैपिटल से होगा।
लखनऊ सुपरजाइंट्स : कप्तान केएल राहुल (चोटिल)
मौजूदा अंक तालिका में नंबर 3 पर नजर आने वाली लखनऊ की टीम 11 मुकाबलों में 11 अंक के साथ नंबर तीन पर बरकरार है और अभी उसे तीन मुकाबले खेलने। इन मुकाबलों में वह जीत दर्ज करके प्लेऑफ में पहुंचने की पुरजोर कोशिश करेगी।
लखनऊ की टीम 13 मई को सनराइजर्स के खिलाफ मैदान पर होगी। इसके बाद लखनऊ का सामना 16 मई को मुंबई इंडियंस से होना है और 20 मई को लखनऊ की टीम कोलकाता से भिड़ेगी।
राजस्थान रॉयल्स: कप्तान संजू सैमसन
इंडियन प्रीमियर लीग के पहले संस्करण यानी कि 2008 का खिताब जीतने वाली राजस्थान रॉयल्स की टीम मौजूदा टूर्नामेंट में 11 मुकाबले खेल कर 10 अंक प्राप्त कर चुकी है और उसे अगर प्लेऑफ में पहुंचना है तो हर हाल में अपने बचे हुए तीनों मुकाबलों में जीत दर्ज करने के साथ अपने नेट रन रेट में सुधार करने के अतिरिक्त अन्य परिणामों के ऊपर भी उसे निर्भर रहना पड़ेगा।
राजस्थान की टीम 11 मई को कोलकाता नाइट राइडर्स से भिड़ेगी। 14 मई को उसका सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से होगा और 19 मई को पंजाब किंग्स के सामने वह अपनी चुनौती पेश करेगी।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: कप्तान फाफ डू प्लेसिस
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का मौजूदा सीजन में प्रदर्शन मिलाजुला रहा है उसे दिल्ली कैपिटल्स के हाथों पिछले मैच में शिकस्त झेलनी पड़ी है। 10 मुकाबलों में अब वह पांच जीत के साथ 10 अंक अर्जित कर पाई है। उसका नेट रन रेट काफी खराब है और आरसीबी की टीम माइनस में है।
वह अपने चार बचे हुए मुकाबलों में जीत दर्ज करके आराम से प्लेऑफ में जगह बना सकती है मगर तीन मुकाबलों में भी जीत हासिल करके वह अपने आप में पहुंच पाएगी इसके लिए उसे अन्य कारणों पर निर्भर रहना होगा।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की टीम 9 मई को मुंबई के सामने मैदान पर उतरेगी। 14 मई को उसका मुकाबला राजस्थान रॉयल्स के साथ होगा। 18 मई को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ वह मैदान पर होगी। 21 मई को गुजरात टाइटंस से आरसीबी के शेर भिड़ेंगे।
ये भी पढ़ें- 7 गेंद पर 25 रन ठोकने वाले ग्लेन फिलिप्स पर पैसों की बारिश, जोस बटलर भी मालामाल, हेटमायर की पलटी किस्मत
मुंबई इंडियंस : कप्तान रोहित शर्मा
IPL 2023 में अब तक मिलाजुला प्रदर्शन करने वाली मुंबई इंडियंस की टीम 10 मैचों में पांच जीत और पांच हार के साथ अंकतालिका में छठे पायदान पर।
अगर वह आराम से प्लेऑफ में जगह बनाना चाहती है तो उसे निश्चित तौर पर अपने शेष बचे मुकाबलों में जीत दर्ज करने की आवश्यकता होगी। वह 16 अंक लेकर भी प्लेऑफ में पहुंच सकती है इसके लिए उन्हें अन्य टीमो के रिजल्ट्स पर डिपेंड रहना होगा।
मुंबई की टीम 9 मई को रायल चैलेंजर्स बेंगलूर के खिलाफ अपना मुकाबला खेलेगी। इसके बाद 12 मई को वह गुजरात टाइटंस के सामने होगी। 16 मई को उसका सामना लखनऊ सुपरजाइंट्स से होगा। 21 मई को वह अपना लीग चरण का आखिरी मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद के विरुद्ध खेलेगी।
पंजाब किंग्स: कप्तान शिखर धवन
पिछले मुकाबले में मुंबई इंडियंस के हाथों मुंह की खाने वाली पंजाब किंग्स की टीम अंक तालिका में सातवें पायदान पर है और उसने अब तक 10 मैचों में 10 अंक अर्जित कर लिए हैं। पंजाब की टीम को क्वालीफाई करने के लिए अपने शेष बचे चारों मुकाबलों में जीत प्राप्त करने की आवश्यकता होगी।
पंजाब की टीम 8 मई को कोलकाता नाइट राइडर्स से भिड़ेगी। 13 मई को उसका सामना दिल्ली कैपिटल से होगा। 17 मई को दिल्ली कैपिटल्स से एक बार फिर वह मैदान पर दो- दो हाथ करेगी। 19 मई को राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स की टीमें एक दूसरे से टक्कर लेती नजर आएंगी।
ये भी पढ़ें- SRH vs KKR: पूरी टीम हुई फेल, फिर अकेले लड़ा कप्तान, बल्ले से मचाई तबाही, फिर भी नहीं दिला सका टीम को जीत
कोलकाता नाइट राइडर्स: कप्तान नितीश राणा
टूर्नामेंट में अब तक प्लेऑफ की दौड़ में बरकरार रहने वाली कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने 10 मुकाबलों में 4 जीत के साथ 8 अंक अर्जित कर के खुद को आठवें स्थान पर रखा है। प्लेऑफ में पहुंचने के लिए केकेआर की टीम को अपने सभी मुकाबलों में जीत दर्ज करनी होगी। अगर वह ऐसा करने में कामयाब हो जाती है तो इसके बाद यदि अन्य 4 टीमें 18-18 अंक हासिल करती है तो केकेआर के लिए मुश्किल खड़ी होगी।
कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम 8 मई को पंजाब के खिलाफ मुकाबला खेलेगी। 11 मई को उसकी भिड़ंत राजस्थान रॉयल्स के साथ होगी। 14 मई को चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब की टीम एक दूसरे से लोहा लेती नजर आएंगी। इसके बाद 20 मई को लखनऊ सुपरजाइंट्स के खिलाफ केकेआर की टीम मुकाबला खेलेगी।
सनराइजर्स हैदराबाद : कप्तान एडन मार्क्रम
सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने अपने पिछले मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ रोमांचक जीत दर्ज की थी। ऐसे में उसके भी प्लेऑफ में पहुंचने के चांस बरकरार हैं। 10 मैच खेलकर वह चार जीत के साथ 8 अंक हासिल कर चुकी है।
अगर वह अपने शेष बचे चारों मुकाबलों में जीत भी दर्ज कर लेती है तो उसके कुल 16 अंक होंगे ऐसे में उसे अन्य टीमों के परिणामों पर भी निर्भर रहना पड़ेगा तभी वह क्वालीफाई कर पाएगी। 13 मई को सनराइजर्स का सामना लखनऊ सुपरजाइंट्स से होगा। 15 मई को गुजरात टाइटंस से सुपरजाइंट्स टक्कर लेगी।
18 मई को उसका मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के साथ होना है और 21 मई को सनराइजर्स की टीम मुंबई इंडियंस को चुनौती देगी।
दिल्ली कैपिटल्स : कप्तान डेविड वॉर्नर
टूर्नामेंट में दिल्ली कैपिटल्स की हालत शुरुआत में सबसे खराब रही थी और कई मुकाबलों तक वह अपना खाता नहीं खोल पाई थी। लेकिन अब उसने 10 मुकाबले खेल कर आठ अंक अब तक अर्जित कर लिए हैं।
अगर उसे प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को बरकरार रखना है तो उसे अपने शेष बचे मुकाबलों में जीत दर्ज करनी होगी। ऐसा करने पर उसकी कुल 16 अंक हो जाएंगे। इसके अतिरिक्त टूर्नामेंट के अन्य परिणाम उस के पक्ष में रहते हैं तो उसे भी प्ले ऑफ में इंट्री मिल सकती है।
दिल्ली कैपिटल्स की टीम 10 मई को चेन्नई सुपर किंग्स से भिड़ेगी। इस मुकाबले के बाद 13 मई को उसका सामना पंजाब किंग्स से होना है। 17 मई को दिल्ली और पंजाब के बीच मुकाबला खेला जाएगा। 20 मई को दिल्ली को सीएसके की चुनौती मिलेगी।
ये भी पढ़ें- 29 साल के गेंदबाज की एक छोटी गलती पड़ी संजू सैमसन की टीम पर भारी, SRH से हारा जीता हुआ मुकाबला