इंडियन प्रीमियर लीग(IPL 2023) में दिल्ली कैपिटल्स (DC) को छोड़कर अब तक सभी टीमों ने अपना जीत का खाता खोल लिया है। बीते दिन खेले गए एक मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स(CSK) की टीम ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर(RCB) को 8 रनों से हराकर अंक तालिका में भारी उलटफेर कर दिया है।
बेंगलूर स्थित एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए इस बड़े स्कोर वाले मुकाबले में दोनों टीमों ने 200 से अधिक रन बनाए लेकिन आखिरी में आखिरकार जीत चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को ही नसीब हुई। मुकाबले में जीत दर्ज करने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स को 2 अंक मिले और ऐसे में वह तीन स्थानों पर चढ़कर पांच मुकाबलों में तीन जीत के साथ तीसरे नंबर पर पहुंच गई है।
संजू सैमसन की राजस्थान रॉयल्स है अंक तालिका में पहले नंबर पर
टूर्नामेंट में अब तक के सफर के बाद संजू सैमसन की अगुवाई वाली राजस्थान रॉयल्स की टीम ने 5 मुकाबलों में 4 जीत हासिल करने के बाद ने खुद को पहले स्थान पर बरकरार रखा है।
दूसरी तरफ केएल राहुल के नेतृत्व वाली लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) की टीम ने 5 मैचों में तीन जीत दर्ज करते हुए 6 अंक अर्जित कर ली हैं लेकिन उसका नेट रनरेट चेन्नई सुपर किंग्स सही है ऐसे में वह अंक तालिका में दूसरे पायदान पर हैं। नंबर 3 पर धोनी की नेतृत्व वाली चेन्नई की टीम है।
जिसने 5 मैच खेलकर तीन जीत और दो हार के साथ 6 अंक अर्जित कर के खुद को तीसरे पायदान पर स्थापित कर लिया है। चेन्नई के बाद अंक तालिका में हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली गुजरात टाइटंस(GT) का नाम आता है जिसने 5 मैचों में तीन जीत और दो हार के साथ 6 अंक प्राप्त किए हैं और वह चौथे पायदान पर है।
पंजाब किंग्स पांचवें पर तो दिल्ली कैपिटल्स है आखिरी पायदान पर
पंजाब किंग्स(PBKS) की टीम शिखर धवन के नेतृत्व में मौजूदा सीजन में अब तक पांच मैच खेलकर तीन जीत और दो हार के साथ 6 अंक लेती है और वह पांचवें पायदान पर है। पंजाब के बाद छठे नंबर पर कोलकाता का नाम आता है जिसने 5 मैचों में दो जीत और तीन हार के साथ 4 अंक प्राप्त किए हैं।
नंबर 7 पर शॉप डुप्लेसिस के नेतृत्व वाली आरसीबी(RCB) की टीम है जो दो जीत और तीन हार के साथ 4 अंक हासिल कर सकी है। मुंबई की टीम अब तक चार मैच खेलते हुए 2 में जीत और 2 में हार का मुंह देख चुकी है उसकी कुल 4 अंक हैं और वह आठवें पायदान पर है। नंबर 9 पर सनराइजर्स की टीम है।
सनराइजर्स(SRH) की टीम 4 मैचों में दो जीत और दो हार के साथ 4 अंक ले पाई है और वह दिल्ली कैपिटल(DC) से ऊपर है। दिल्ली कैपिटल्स की टीम 5 मुकाबले खेल कर अभी तक जीत का खाता नहीं खोल पाई है ऐसे में वह अंक तालिका में सबसे निचले पायदान पर चल रही है।
ये भी पढ़ें :IPL 2023: आखिरी ओवर में चाहिए थे 19 रन, धोनी की चाल में ऐसे बुरे फंसी RCB, पढ़िए आखिरी 6 गेंद का रोमांच